मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

एम के स्टालिन ने सीएम योगी के त्रिभाषा विवाद पर टिप्पणी को ‘ब्लैक पॉलिटिकल कॉमेडी’ कहा

Share

त्रिभाषा विवाद पर सीएम योगी बयान पर स्टालिन ने किया पलटवार –

त्रिभाषा विवाद को लेकर एम के स्टालिन लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने सीएम योगी के बयान पर स्टालिन ने अपने एक्स अकाउंट जवाब दिया। सीएम योगी नें एएनआई के साक्षात्कार में यह बयान दिया था। एम के स्टालिन ने कहा की हम किसी भाषा का विरोध नहीं करते। बल्कि किसी चीज को थोपने एवं अंधविश्वास के विरोधी है।

स्टालिन नें एक्स अकाउंट पर लिखा, “निष्पक्ष परिसीमन और दो भाषा नीति पर तमिलनाडु की दृढ़ और निष्पक्ष प्रतिक्रिया देश भर में गूंज रही है, जिससे भाजपा स्पष्ट रूप से घबरा गई है।” एएनआई से बात करते हुए सीएम योगी ने स्टालिन पर भाषा और क्षेत्र  के आधार पर बांटने का आरोप लगाया था। सीएम योगी ने कहा था की यह सब वोट बैंक की राजनीति है। उन्होंने कहा था की हिन्दी से नफरत क्यूँ है हमे सभी भाषाएं सिखनी चाहिए। 

सीएम योगी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी के वाराणसी में काशी-तमिल संगमम की तीसरी पीढ़ी के आयोजन के लिए हम उनके आभारी हैं। तमिल का इतिहास संस्कृत से भी पुराना है और भारत की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है। तमिल को हर भारतीय सम्मान और श्रद्धा देता है क्योंकि इस भाषा में भारतीय विरासत की कई विशेषताएं अभी भी मौजूद हैं। फिर हिंदी से हमें घृणा क्यों होनी चाहिए?

इसका जवाब देते हुए स्टालिन नें अपने एक्स अकाउंट पर लिखा। “अब माननीय योगी आदित्यनाथ हमें नफरत पर भाषण देना चाहते हैं? हमें छोड़ दें। यह एक विडंबना नहीं है— यह सबसे खराब राजनीतिक ब्लैक कॉमेडी है। किसी भी भाषा का हमारा विरोधी नहीं; हम थोपने और अंधराष्ट्रवाद के खिलाफ हैं। वोट के लिए हिंसा की राजनीति इसमें शामिल नहीं है। यह न्याय और सम्मान का संघर्ष है।” 

परिसीमन और वक्फ बोर्ड पर भी की एम के स्टालिन नें टिप्पणी –

वहीं स्टालिन द्वारा लगातार परिसीमन का भी विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा की हमारे राज्य ने जनसंख्या नीति के योजनाओं पर अच्छे से कार्य किया है। और जनसंख्या स्थिर होने के कारण परिसीमन में हमारी सीटें घट जाएंगी। और हमसे हमारा अधिकार छिन लिया जाएगा। जबकि हमारा देश की जीडीपी में योगदान लगातार अच्छा है। 

वहीं वक्फ बोर्ड में संशोधन का भी विधानसभा में विरोध किया। उन्होंने कहा की इससे अल्पसंख्यक मुस्लिम के अधिकारों को छीना जा रहा है। स्टालिन ने आगे कहा की यह अल्पसंख्यकों के भावनाओं को आहत करता है। साथ ही यह उनके संस्थानों पर सैंवधानिक हमला है।

अपने एक्स अकाउंट पर लिखते हुए कहा, “ केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाए जाने वाले वक्फ (संशोधन) विधेयक का सर्वसम्मति से तमिलनाडु विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया है! भाजपा मुसलमानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक साथ कई संशोधनों को लागू करके वक्फ संस्थाओं के कामकाज को कमजोर करना चाहती है।”

आईपीएल अपडेट में लखनऊ और हैदराबाद मैच से जुड़ी खबरे देखिए –


Read more

Local News

hi_INहिन्दी