आरसीबी बनाम सीएसके मुकाबले में चेन्नई का पलड़ा रहा है भारी
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू(आरसीबी) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स(सीयसके) के मध्य मैच खेल जाएगा। यह मैच चेन्नई के एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यहाँ स्पिनर के लिए मददगार पिच होगी। यहाँ आरसीबी का रिकार्ड बेहद खराब रहा है। और उन्होंने 9 में से मात्र 1 मैच में जीत हासिल की है। और यह जीत 2008 में मिली थी। जबकी अभी तक आईपीएल में आरसीबी और सीएसके ने क्रमशः 11 और 21 जीत के साथ चेन्नई काफी आगे दिखाई देती है।
आरसीबी बनाम सीएसके मैच में टीमों का प्रीव्यू –
चेन्नई की टीम पिछले मैच में अपने चीर-प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था। इस साल चेन्नई नई सलामी जोड़ी के साथ खेल रहा है। पिछले मैच में टीम ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र के अर्धशतक की मदद से लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। हालांकि टीम 155 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 19.1 ओवर खेल लिया था। मध्यक्रम में सीएसके की टीम भी लड़खड़ा गई।
सीयसके की टीम स्टार स्पिनरों से सजी हुई है। रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद की तगड़ी तिकड़ी मौजूद है। जो आरसीबी बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा लेंगे। वहीं तेज गेंदबाजों में खलील अहमद, नाथन एलिस और सैम करन मौजूद है। अभी भी चोट से उबर रहे मथिस पथिराना इस मैच में ना खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर आरसीबी की टीम पिछले मैच मे जीत के रही है,पर यहाँ जीत का सिलसिला जारी रखने की बड़ी चुनौती है। आरसीबी की मौजूदा टीम में सिर्फ रजत पाटीदार ही ऐसे खिलाड़ी है जिनका रिकार्ड स्पीन के खिलाफ अच्छा रहा है। और दूसरे बल्लेबाजों में सिर्फ फिल साल्ट और जीतेश शर्मा ही स्पिन के साथ अच्छा रिकार्ड रखते है।
वहीं स्पिन गेंदबाजी में इस साल आरसीबी की टीम कमजोर दिख रही है। क्योंकि स्पिनर के रूप में क्रूनाल पंड्या, सुयश शर्मा, लियम लिविंगस्टन की तीकड़ी है। क्योंकि क्रूनाल किफायती गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। टीम उम्मीद कर रही होगी की पिछले मैच की तरह आरसीबी के लिए विकेट निकाल के देंगे। तेज गेंदबाजों में अभी भुवनेश्वर कुमार खेलेंगे या नहीं इस पर संदेह बना हुआ है। तेज गेंदबाज के रूप मे इस टीम के खिलाफ जॉस हेजलवुड, रसिखदार और यश दयाल पिछले मैच में खेले थे।
आरसीबी बनाम सीएसके के मध्य इन खिलाड़ियों पर होगी नजर –
विराट कोहली और रवि अश्विन के खिलाफ खेलना एक देखने लायक जंग होगी। जिसमें आर अश्विन ने आउट एक बार किया है पर स्ट्राइक रेट काफी कम रहा है। वहीं रजत पाटीदार स्पिन के खिलाफ देखना काफी मजेदार होंगा की कैसा खेलते है। नूर अहमद सीएसके के लिए पिछले मैच की तरह मैच विजेता बन सकते है।
वहीं रचिन रवींद्र भी काफी कंजूसी के साथ गेंदबाजी करते है यही चीज क्रूनाल पंड्या के लिए भी लागू होती है।
लखनऊ बनाम हैदराबाद मैच का की खबर –