मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

बदलते तापमान में रहे सावधान, हो रही सर्दी-जुकाम की समस्याएं

Share

इस समय लगातार मौसम बदलने के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है। जिसका कारण ठंडी हवाओं का चलना है। जिससे बीते दिन तापमान कम आँका गया था। अभी सतही हवाएं चलने के आसार है। जिससे कुम्भ मेला मे आने वाले श्रद्धालुओं को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस समय हालात ये है की जहां दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा रहा तो रात को गिर कर 10 डिग्री सेल्सियस तक आ जा रहा। जिससे लोगों के सर्दी- जुकाम की लगतार शिकायतें आ रही है। कुम्भ मेला के अस्पताल में 1500 से ज्यादा ऐसी समस्याओं से पीड़ित लोग प्रतिदिन सुझाव लेने आ रहे है।

व्यवसायियों को भी हो रही दिक्कत –

वहाँ कार्यरत डॉक्टर का भी कहना है की तापमान मे बदलाव के कारण लगातार सर्दी-जुकाम मे वृद्धि हो रही। साथ ही धूल से ऐलर्जी की समस्याएं भी आ रही है और ये समस्याएं ज्यादातर अस्थमा वाले लोगों मे हो रही है। 

वही यहाँ रहने वाले व्यवसायियों को भी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा। क्योंकि जहां दिन मे गर्मी का एहसास होता है और रात होते ही ठंड का असर दिखाई पड़ने लगता है। हालांकि यहां टेंट की व्यवस्था है परंतु असमय मौसम के ऐसे परिवर्तन से लोगों पर इसका प्रभाव पड़ रहा। 

मौसम का हाल –

अगर बात की जाय इस टाइम तापमान का तो कल का तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस था। वही आज का तापमान का अनुमान 28 डिग्री सेल्सियस से 12 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है। जबकि कल भी मौसम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विछोभ के कारण बारिश होने के अनुमान लगाएं है। जिससे तापमान गिरावट होने का भी अनुमान है। और यह स्थिति एक-दो दिन तक बने रहने का अनुमान है।  

जानिए दूसरी खबर के बारे मे आईसीसी रैंकिंग की ताजा जानकारी

Read more

Local News

hi_INहिन्दी