सनराइज़र्स हैदराबाद एवं लखनऊ सुपर जायन्ट्स(एलएसजी) के मध्य आज आईपीएल का 7वां मैच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
लखनऊ सुपर जायन्ट्स और सनराइज़र्स हैदराबाद मैच का हाइलाइट्स –
सनराइज़र्स हैदराबाद बल्लेबाजी –
पहले बल्लेबाजी के लिए आए सनराइज़र्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। टीम के दो विकेट 15 रन पर गिर गए। शार्दूल ठाकुर ने पहले तो अभिषेक शर्मा फिर अगली ही गेंद पर ईशान किशन को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद नीतीश रेड्डी और ट्रेविस हेड ने तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। जब टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी तभी ट्रेविस हेड को प्रिंस यादव ने बोल्ड आउट कर दिया। हेड ने 47(28) रन कई अच्छी पारी खेली।
पाँचवे स्थान पर बैटिंग करने आए हेनरिक क्लासेन ने तेज रन बनाने की कोशिश की लेकिन ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। और 26(17) रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। इसके बाद अभिनव मनोहर मात्र दो रन बना कर चलते बने। कप्तान पैट कमिन्स ने 18(4) रन तीन छक्कों की मदद से बनाए। हैदराबाद कई तरफ से अनिकेत वर्मा ने 36(13) गेंद पर कैमियों पारी खेली जिसमें 5 छक्के शामिल थे।। लखनऊ की तरफ से शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट लिए।

लखनऊ सुपर जायन्ट्स(एलएसजी)
191 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत भी खराब रही। एडम मारक्रम 1 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर पैट कमिन्स को कैच दे बैठे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए निकलस पूरन और मिचेल मार्श ने 116(43) रन की साझेदारी की। निकलस पूरन ने शानदार 70(26) रन बनाए। जिसमें 6 चौके के साथ 6 छक्के भी लगाए। जबकि मार्श ने 52(31) रन की पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए।
इसके बाद लखनऊ की तरफ से 8 गेंदों में 22 रन की तेज तर्रार नाबाद पारी अब्दुल समद ने खेली। ऋषभ पंत ने 15 रन बनाए जबकि डेविड मिलर 13 रन पर नाबाद रहे। लखनऊ की टीम ने 16.1 ओवर में 193 रन बनाकर मैच जीत लिया। हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिन्स ने 2 विकेट लिए।
शार्दूल ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। उन्होंने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में 34 रन देकर 4 विकेट लिए।
देखिए कल आरसीबी और सीएसके मैच से जुड़ी खबर –