सोमवार, जुलाई 14, 2025

महाकुंभ प्रयागराज में श्रद्धालुओं की संख्या 60 करोड़ के पार

Share

प्रयागराज महाकुंभ अब अपने अंतिम पड़ाव के एकदम नजदीक आ चुका है। परंतु श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने के कोई आसार नहीं दिख रहे। कल भी लगभग 1.5 करोड़ के आस-पास श्रद्धालुओं ने आस्था के संगम में डुबकी लगाई। इसके साथ ही यह संख्या 60.70 करोड़ के पार हो गई। कल का आलम तो ये था की जैसे जनवरी के कुम्भ के शुरुआत के समय आ गया हो। 
महाकुंभ के शुरुआत में यूपी सरकार द्वारा ये अनुमान लगाया गया था की 40-45 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। परंतु माघी पूर्णिमा में यह लक्ष्य पूरा हो गया था। जिसके बाद प्रशासन द्वारा 60 करोड़ का अनुमान लगाया गया। पर यह संख्या भी पार हो चुकी है। 

#प्रयागराज यातायात जाम (सोशल मीडिया )

मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया की आस्था के संगम में डुबकी लगाने के लिए हुजूम फिर से उमड़ चुका है। प्रयागराज प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से बचाने के लिए एकदम चौकस है। भारी पुलिस बल की उपस्थिति में भीड़ को लगातार नियंत्रित किया जा रहा है। घाटों को खाली कराया जा रहा है। जिससे लोगों को असुविधा होने से बचाया जा सके। 

प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ से परीक्षा आगे स्थानतारित( प्रयागराज में ) –

यूपी बोर्ड की परीक्षा को इसी के मद्देनजर रखते हुए तारीख 24 फरवरी से 9 मार्च को शिफ्ट कर दिया गया है। प्रयागराज महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से यातायात प्रबंधन मे काफी दिक्कतें आ रही है। फाफामऊ, नैनी, झूंसी में लगातार जाम के हालात बनें हुए है। जिसके कारण आने वालों श्रद्धालुओं में को 10-15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी किया प्रयागराज महाकुम्भ में  स्नान- 

कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी(जय प्रकाश) नड्डा भी प्रयागराज महाकुंभ में आए। जिनकी आगवानी सीएम योगी ने की। सीएम योगी भी अब तक 12 बार कुम्भ के दर्शन करने आ चुके है। और यह किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा सबसे अधिक बार किया जाने वाला दौरा है। इनके साथ केन्द्रीय मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नन्द गोपाल ‘नंदी’ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी मौजूद थे। अपने एक्स अकाउंट पर अपने अनुभव को शेयर करते हुए नड्डा ने कहा, 

                  ‘मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं॥

                  वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणम् प्रपद्ये॥

आज प्रयागराज में त्रिवेणी स्नान के बाद सपरिवार श्री बड़े हनुमान जी के मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर सभी देशवासियों की खुशहाली की कामना की। सब लोगों पर बजरंगबली महाराज की अद्भुत कृपा बनी रहेगी।’ 

#जेपी नड्डा के साथ सीएम योगी और मंत्रीगण

प्रयागराज महाकुंभ की फर्जी खबरें फैलाने वाले अकाउंट पर कार्यवाई जारी-

प्रयागराज महाकुंभ प्रशासन द्वारा लगातार फर्जी अकाउंट पर बैन लगाया जा रहा है। जो महाकुंभ मेल से जुड़ी भ्रामक खबरों को प्रसारित कर रहे है। एक ऐसी ही खबर अभी एक ट्रेन में आग लग जाने की प्रसारित की जा रही थी जिस पर कार्रवाई करके उसे बैन कर दिया गया। अब तक लगभग 171 अकाउंट पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।  

 



Read more

Local News

hi_INहिन्दी