प्रयागराज में आयोजित हो रहा दुनिया का सबसे बड़ा आस्था, धार्मिक एवं सांस्कृतिक का प्रतीक महाकुंभ जारी है। इस बीच आपने ऐसे-ऐसे अजीबोगरीब कारनामें देखे होंगे। जिस पर आप कभी हँसे होंगे तो कभी सोच में पड़ गए होंगे। यहां कोई चंदन लगाकर पैसे कमाने की कोशिश कर रहा है तो कोई नीम का दातुन बेचकर।
ऐसा ही एक विडिओ इस समय इंटरनेट पर वाइरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स अपने स्टार्टअप के बारें में बात करता दिखाई दे रहा है। इस शख्स नें कुम्भ ना पाने वालों के लिए स्नान का एक रास्ता खोज निकाला है। इस शख्स ने प्रक्रिया को बताते हुए कहता है की आप अपनी फोटो को व्हाट्सएप के जरिए उसके पास भेजेंगे। और वह शख्स फिर उस फोटो की हार्ड कॉपी निकालेगा और उसे संगम में डुबकी लगावकर आपको डिजिटल स्नान करवा देगा। इस शख्स ने इसकी फीस भी बताते हुए कहता है की मात्र 1100 रुपये में आप डिजिटल स्नान कर सके है।

इसने अपना नाम दीपक गोयल बताया है। यह व्यक्ति प्रयागराज का ही रहने वाला बताता है। साथ ही कहता है की उसके स्टार्टअप का नाम प्रयाग इन्टरप्राइजेज है। जिसके जरिए आप उसे कनेक्ट कर फोटो के जरीए डिजिटल स्नान कर सकते है। इस विडिओ को इंटरनेट पर अब तक लाखों लाइक्स के साथ मिलियन में देखा जा चुका है।
इंटरनेट पर इसकी मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ लोग इसको आस्था के नाम पर ठगने का एक तरीका बता रहे है। तो कुछ लोग चुटकी ले रहे है।
डिजिटल स्नान पर लोगो की आ रही अलग- अलग प्रतिक्रियाएं –
एक यूजर चुटकी लेते हुए लिखता है “ चीन के पास डीपसीक है तो हमारे पास डीपस्नान”। इसी तरह एक अन्य यूजर लिखता है की “गजब तोपईबाज आदमी है।” एक अन्य ने कहा “राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट”। वहीं किसी ने यूजर ने इसे अंधविश्वास बताया है।
एक अन्य प्रतिक्रिया में एक व्यक्ति फटकार लगते हुए कहता है, “आप अपने सनातन धर्म का मजाक उड़ा रहे है, क्या तुम्हें कोई शर्म है?” कुछ तो बताते है की उनके भी मन में कुछ ऐसे विचार चल रहे थे। कुछ उसकी तारीफ करते हुए कहते है की तुम उड़ाते रहे मजाक उसने अपना व्यवसाय खोज लिया।
प्रयागराज महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से चल रहा है। जो की 26 फरवरी तक चलेगा। अब तक देश की कई दिग्गज नेता, अभिनेता एवं सेलिब्रिटी संगम स्नान करने आ चुके है।