मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

आईपीएल 2025 : राजस्थान रॉयल और कोलकाता नाइट राइडर्स को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश

Share

आईपीएल का छठवाँ मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल और कोलकाता नाइट राइडर्स हार का सामना करके आ रही है। इस मैच में दोनों टीमे जीत के साथ टूर्नामेंट में आगे जाना चाहेंगी। यह पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जा रही है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

राजस्थान रॉयल और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का प्रीव्यू –

पिछले मैच में अगर राजस्थान रॉयल की बात की जाय तो उसकी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में कमजोरी दिखी। इस टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अच्छी खासी मार पड़ी। और उन्होंने 4 ओवर में 76 रन खर्च कर डाले थे। इसके अतिरिक्त इस मैच में राजस्थान रॉयल की तरफ से सकारात्मक पहलू भी दिखाई दिए। 

बल्लेबाजी में 287 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 242 रन बना डाले थे। जिसमें संजु सैमसन, ध्रुव जूरेल, शुभम दुबे और हेटमायर ने अच्छी पारियां खेली थी। रियान पराग इस समय राजस्थान रॉयल की कप्तानी सम्हाल रहे है। संजु सैमसन जल्दी ही अंगुली से चोट से उबर कर कप्तानी करेंगे। 

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाय तो इस टीम को पहले मैच में आरसीबी ने मात दी थी। पहले मैच में डिकॉक का विकेट जल्दी गिरने के बाद सुनील नरेन और कप्तान रहाणे ने अच्छी साझेदारी निभाई थी। एक समय कोलकाता मजबूत स्थिति में दिख रहा था। लेकीन इसके बाद कोई अन्य बल्लेबाज टीम को अच्छा योगदान नहीं दे सके। 

इसके अलावा गेदबाजी में सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने अच्छी गेंदबाजी की थी। परंतु उस मैच में शुरू के 6 ओवर मे ही केकेआर के गेदबाजों ने इतने रन दे दिए थे की मैच आरसीबी की तरफ जा चुका था। कोलकाता उम्मीद कर रही होगी की उसका मध्यक्रम पुरानी गलती को ना दोहराकर अच्छा प्रदर्शन करेगा। वहीं शुरुआती 6 ओवरों में उन्हे अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। 

राजस्थान रॉयल और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने और स्क्वाड –

वहीं बात की जाए दोनों टीमों की तो एक-दूसरे के खिलाफ 29 मैच खेले हैं। जिसमें दोनों टीमों ने 14-14 मैच जीते है जबकि एक मैच बारिश की वजह से धूल गया था। यह मैच राजस्थान के दूसरे होम ग्राउन्ड गुवाहाटी में खेल जाएगा।  

राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (अस्थायी कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा। 

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डीकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिटी सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्तजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया।

केएल राहुल के घर गूंजी किलकारी देखिए हमारी दूसरी पोस्ट में –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी