आज आईपीएल में खेले गए उद्घाटन मैच में आरसीबी ने केकेआर को हरा दिया। मैच शुरु होने से पहले आज उद्घाटन में प्रस्तुति भी दिया गई। श्रेया घोषल, दिशा पटानी एवं करण औजला ने अपने शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। वहीं शाहरुख खान के साथ विराट और रिंकू भी थिरके।
आरसीबी और केकेआर मैच का हाइलाइट्स –
बात मैच कि की जाय तो आरसीबी ने टॉस जीत और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। कोलकाता ने धीमी शुरुआत की। साथ ही क्विंटन डिकॉक भी जल्दी आउट होकर चलते बनें। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ सुनील नरेन ने बढ़िया साझेदारी निभाई। एक समय जब दोनों खेल रहे थे तो ऐसा लगा की टीम दो सौ के टोटल को छू लेगी। परंतु रहाणे 56(31) के आउट होने के बाद टीम के विकेटों के गिरने का सिलसिला रुका नहीं। सुनील नरेन 44(26) और अंगकृष रघुवंशी 30(22) के अलावा टीम का कोई अन्य खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 174 रन बना पाई। आरसीबी की तरफ से क्रूनाल पंड्या ने अच्छी गेदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।


वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने शानदार शुरुआत किया। और पहले विकेट के लिए 8.3 ओवरों में 95 रन की साझेदारी की। फिल साल्ट ने शानदार 56(31) रन की पारी खेली। इसके बाद आए देवदत्त पडीक्कल जल्दी आउट हो गए लेकिन इसका कोई खास असर टीम पर नहीं पड़ा।
कप्तान रजत पाटीदार ने भी विराट कोहली के साथ अच्छी साझेदारी करके टीम को लक्ष्य के एकदम नजदीक ले गए। उन्होंने 34(16) रन की पारी खेली। लियम लिविंगस्टन ने भी 5 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली। वहीं विराट कोहली 59(36) रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह आरसीबी ने 16.2 ओवर में 177 रन बनाकर पहला मैच 7 विकेट से अपने नाम किया।
केकेआर और आरसीबी का संक्षिप्त स्कोर –
क्रूनाल पंड्या – प्लेयर ऑफ द मैच 3/29(4)
केकेआर
अजिंक्य रहाणे 56(31) | क्रूनाल पंड्या 3/29 (4) |
सुनील नरेन 44(26) | जॉस हेजलवूड 2/22 (4) |
अंगकृष रघुवंशी 30(22) | यश दयाल 1/25 (3) |
आरसीबी
विराट कोहली 59(36) | सुनील नरेन 1/27 (4) |
फिल साल्ट 56(31) | वैभव अरोरा 1/42 (3) |
रजत पाटीदार 34(16) | वरुण चक्रवर्ती 1/43 (4) |