रविवार को आईपीएल में खेले गए दोपहर के मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम नें राजस्थान रॉयल को हरा दिया। राजीव गांधी अन्तराष्ट्रिय क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला गया। राजस्थान के अस्थायी कप्तान रियान पराग ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
सनराइज़र्स हैदराबाद ने ईशान किशन के शतक की मदद से बनाया अपना दूसरा सर्वाधिक स्कोर –
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने अपना चीर-परिचित अंदाज में शुरुआत की। हालांकि अभिषेक शर्मा ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन और ट्रेविस हेड ने मैदान पर चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। पावरप्ले के 6 ओवर में ही टीम का स्कोर 94 रन पहुँच चुका था। हेड ने 67(31) रन कई पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए।


हेड के आउट होने के बाद आए नीतीश कुमार रेड्डी ने भी तेजी से रन बनाना जारी रखा। वहीं दूसरी तरफ ईशान ने भी टीम का रनगति को बढ़ाते रहे। नीतीश रेड्डी ने 30 रन की पारी खेली। हेनरिक क्लासेन के साथ ईशान ने टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचा दिया। हेनरिक क्लासेन ने भी 14 गेंदों में 34 रन का योगदान दिया। वहीं ईशान किशन ने इसी बीच अपना आईपीएल का पहला शतक पुरा किया। ईशान किशन 106(47) रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में उन्होंने 11 चौके एवं 6 छक्के लगाए। इस प्रकार हैदराबाद कई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 286 रन बने। राजस्थान रॉयल की तरफ से तुषार देशपांडे ने 3 विकेट लिए।
सनराइज़र्स हैदराबाद के विशाल लक्ष्य के सामने राजस्थान रॉयल की टीम अंत तक लड़ी –
287 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम राजस्थान रॉयल की शुरुआत खराब रही। और यशस्वी जायसवाल 1 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रियान पराग भी जल्दी आउट हो गए।
नितेश राणा भी कुछ खास योगदान ना दे सके और 5वें ओवर में टीम 50 रन बनाकर 3 विकेट गवां चुकी थी।
इसके बाद ओपनिंग करने आए संजु सैमसन और ध्रुव जूरेल ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाते हुए, टीम को जीवित बनाए रखा। संजु सैमसन ने 67(36) रन बनाए जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं जूरेल ने 70(35) रन कई पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए। इसके बाद दोनों के विकेट जल्दी-जल्दी आउट होने से राजस्थान टीम मैच से बाहर हो गई।
अंतिम में शुभम दुबे और शिमरन हेटमायर ने अच्छी साझेदारी की पर टीम जीत से काफी दूर थी। शुभम ने 34(11) वहीं हेटमायर ने 42(23) रन बनाए। राजस्थान ने 20 ओवर में 242 रन ही बना सकी।
प्लेयर ऑफ द मैच – ईशान किशन
जानिए आज के दूसरे मैच का हाल –