9 मार्च कों इस बार की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी यानि फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत और न्यूज़ीलैंड जो टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ टीमें साबित हुई है आमने-सामने होंगी। भारत अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है। जबकि न्यूज़ीलैंड कों एकमात्र हार भारत के खिलाफ मैच में मे हुई है। पहले सेमीफाइनल में जहां ऑस्ट्रेलिया कों भारत नें 4 विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम नें साउथ अफ्रीका कों 44 रन से हरा दिया। वैसे तो यह टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है परंतु भारतीय टीम के वहाँ ना जाने की वजह से उसके सारे मैच दुबई में हुए। यह मैच भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमों के एक दूसरे के खिलाफ मैच का आईसीसी रिकार्ड –
भारत और न्यूज़ीलैंड टीमें फिलहाल अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। न्यूज़ीलैंड की टीम अपने जुझारू प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। खासकर आईसीसी इवेंट्स में इस टीम ने भारत को बहुत तंग किया है। अब तक हुए 16 आईसीसी मैचों में न्यूज़ीलैंड ने 10 तो भारत ने मात्र 6 मैचों में ही जीत हासिल की है। हालांकि वन डे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर 12 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 6-6 मैचों में दोनों टीमें विजयी हुई हैं।
भारत और न्यूज़ीलैंड टीम का प्रीव्यू –
न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी
बात की जाय हालिया फॉर्म की तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छी फॉर्म दिखाई है। न्यूज़ीलैंड की टीम में रचिन रवींद्र अब तक दो शतक के साथ शानदार फॉर्म हैं वहीं यंग ने भी एक शतकीय पारी खेली थी। स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन नें भी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी है। पिछले मैच में इन्होंने शतक लगाया था। वहीं डेरील मिचेल और और ग्लेन फिलिप्स नें जरूरत के हिसाब से काफी अच्छी पारियाँ खेली है। टॉम लैन्थम ने भी शतक जमाया है लेकिन कुछ पारियों से उनका बल्ला खामोस रहा है।

बात गेंदबाजी की जाय तो न्यूज़ीलैंड की टीम के स्पिन की बागडोर कप्तान मिचेल सैन्टनर के हाथों में होगी। जिससे कोहली कों बचाकर खेलना होगा क्योंकि विराट की बार स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ जूझते आए हैं। इनके साथ रचिन रवींद्र, मिचेत ब्रैसवेल, ग्लेन फिलिप्स भी स्पिन गेंदबाजी करते दिखाई देंगे।
वहीं तेज गेंदबाजी में काइल जेमिसन, विल ओ’रुर्क के साथ मैट हेनरी होंगे। न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में तेज गेंदबाज मैट हेनरी थोड़ी परेशानी में दिखे थे। न्यूज़ीलैंड की टीम उम्मीद करेगी की तेज गेंदबाज फिट हो जाए। पिछले भारत और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच में 5 विकेट लिए थे। और प्रतियोगिता में 10 विकेट के साथ शीर्ष गेंदबाज बने हुए है।
भारत की बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी
बात भारत कि, की जाय तो रोहित शर्मा से अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं आई। भारत उम्मीद कर रहा होगा की रोहित शर्मा प्रभावी पारी के साथ एक बड़ी पारी भी खेलें। शुभमन गिल ने टूर्नामेंट की शुरुआत शतक के साथ की थी लेकिन उसके बाद उनसे वैसे रन नहीं आए है। वहीं विराट कोहली ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। और एक बार फिर भारत को उम्मीद होगी की वह अच्छी पारी खेलें। श्रेयस अय्यर ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की है। केएल राहुल ने भी अंतिम मैच में रन बनाए थे। वहीं हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा ने भी छोटी पर महत्वपूर्ण पारियाँ खेली हैं।

बात की जाय गेंदबाजी की तो भारत उम्मीद करेगा मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या अपने प्रदर्शन को जारी रखें। अब तक शमी 8 विकेट लेकर टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर है वहीं पंड्या ने समय पर विकेट लेकर दिए है। स्पिन विभाग में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर वरुण चक्रवर्ती ने भारत कों काफी राहत पहुंचाई है। ऑस्ट्रेलिया की खिलाफ जब ट्रेविस हेड ने गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी थी उन्हे तब वरुण ने आउट किया था। भारत उम्मीद करेगा वरुन को अपने फॉर्म को जारी रखें।
अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा से भी अच्छे प्रदर्शन किया था। रवींद्र जडेजा अब तक 20 विकेट लेकर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज है।
भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम हैं प्रतिस्पर्धी –
दोनों टीमे काफी प्रतिस्पर्धा से परिपूर्ण हैं जहां एक न्यूज़ीलैंड की ओर रचिन रवींद्र, केन विलियमसन और डेरील मिचेल है। वहीं शुभमन गिल, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या भारत को वहीं मजबूती प्रदान करते है। रवींद्र जडेजा जहां अपने फील्डिंग का लोहा मनवाते है वहीं ग्लेन फिलिप्स गुरुत्वाकर्षण को ठेंगा दिखाते दिखाई देते हैं। स्पिन गेंदबाजी के मामले में थोड़ा न्यूज़ीलैंड आगे दिखाई देता है। लेकिन भारतीय टीम में भी कुलदीप और अक्षर अपने जादू दिखाने को तैयार है।
भारतीय टीम –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूज़ीलैंड टीम –
मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।
ऐसे ही अन्य खबरों के लिए देखिए इंटरनेशनल वीमेन्स डे के बारें में –