मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 

Share

आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य मैच हुआ। भारत ने ऑस्ट्रेलिया कों 4 विकेट से हराकर अपना आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का बदला भी ले लिया। आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच का हाइलाइट्स –

ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया ने धीमी शुरुआत की और अपना पहला विकेट भी 4 रन के स्कोर खो दिया। सलामी बल्लेबाज कूपर कॉनली 0 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ट्रेविस हेड ने मोर्चा सम्हाला और कप्तान स्मिथ के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी की। हेड ने धीमी शुरुआत के बाद तेजी से रन बनाए। ट्रेविस हेड 39(33) कों वरुण चक्रवर्ती ने अपने जाल में फंसाया। इसके बाद आए मार्नस लाबुशेन ने भी कप्तान के साथ 56 रन की साझेदारी की। लाबुशेन कों 29(36) रन के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने पगबाधा आउट किया। 

स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी बैटिंग के दौरान

जॉस इंग्लिश भी 11 रन बनाकर जडेजा का दूसरा शिकार बने। इसके बाद एलेक्स कैरी और कप्तान स्मिथ ने महत्वपूर्ण अर्धशतकीय साझेदारी की। स्टीव स्मिथ 73(96) रन बनाकर मोहम्मद शामी की फूलटॉस गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई और लगातार विकेट गिरने की वजह से 264 रन ऑल आउट हो गई। एलेक्स कैरी 61(57) रन की बेहतरीन पारी खेली। श्रेयश अय्यर ने डायरेक्ट थ्रो से रन आउट किया। 

भारत की तरफ से मोहम्मद शामी ने 3, जडेजा और वरुण ने 2-2 विकेट लिए। वहीं अक्षर और कुलदीप कों 1-1 विकेट मिला। 

भारत की लक्ष्य के प्रति सकारात्मक सोंच –

265 रन का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। शुभमन गिल 8 रन के स्कोर पर बेन ड्वारशुईस की गेंद बल्ले का अंदुरूनी किनारा लेकर विकेट में लग गई। इसके कुछ देर बाद रोहित शर्मा भी कूपर कॉनली की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने 91 रन की साझेदारी करके भारत कों अच्छी स्थिति में ला दिया। अय्यर 45(62) के स्कोर पर एडम जम्पा की गेंद पर बोल्ड हो गए। 

श्रेयश अय्यर और विराट कोहली रन लेते हुए

अक्षर पटेल ने भी विराट के साथ छोटी पर अच्छी साझेदारी की। अक्षर 27(30) रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर 47 रन जोड़कर भारत कों जीत के और नजदीक ले गए।

 जब लग रहा था विराट आज अपना 52वां शतक आसानी से पूरा कर लेंगे तभी जम्पा की गेंद पर हवा में शॉट खेल बैठे। विराट कोहली ने 84(98) रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद हार्दिक पाण्ड्या ने अपनी पारी में जलवा बिखेरा 3 शानदार छक्कों की मदद 28 रन की पारी खेली। जब टीम कों जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी तभी पाण्ड्या कों नाथन एलिस की गेंद पर मैक्सवेल ने कैच किया। राहुल ने छक्के के साथ जीत दिला दी। 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए। विराट कोहली कों प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।        

ऐसे ही खेल से जुड़ी देखिए दूसरी खबर आईपीएल में केकेआर का कौन हुआ कप्तान –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी