मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

आईपीएल(IPL) 2025: अजिंक्य रहाणे होंगे केकेआर(KKR) के नये कप्तान

Share

22 मार्च से शुरू हो वाले इंडियन प्रीमियर लीग की गत-विजेता रही टीम केकेआर ने भी अपना कप्तान चुन लिया है। अजिंक्य रहाणे पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स से खेले थे। इस बार की नीलामी में उन्हे केकेआर के टीम ने बेस प्राइस 1.50 करोड़ में खरीदा था। पिछले साल कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर को केकेआर ने रीटैन नहीं किया था। जिससे उन्हे नीलामी में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीद था। 

केकेआर का कप्तान चुने जाने पर अजिंक्य रहाणे और सीईओ की प्रतिक्रिया –

ऐसा माना जा रहा था की एक विकल्प वेंकटेश अय्यर हो सकते है। जिनको केकेआर नें 23.75 करोड़ में रीटैन किया था। परंतु उन्हे उपकप्तान चुना गया है। कप्तानी के लिए चुने जाने के बाद अजिंक्य नें अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘’केकेआर सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है, जिसके कप्तानी का मौका मिलना सम्मान की बात है। मुझे लगता है की हमारे पास एक अच्छी और संतुलित टीम है। मै इसके साथ काम करने और अपने टाइटल कों बचाने कों तैयार है।”  

केकेआर के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर और कप्तान अजिंक्य रहाणे

केकेआर टीम के सीईओ वेनकी मैसूर ने कहा, “अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी को टीम में लाकर खुश हैं क्योंकि वे टीम में कप्तान के रूप में अपने अनुभव और परिपक्वता के साथ आए हैं। साथ ही, वेंकटेश अय्यर ने केकेआर के लिए फ्रैंचाइज़ी खेलते हुए नेतृत्व की कई विशेषताओं का प्रदर्शन किया है। हम उम्मीद करते हैं कि वे दोनों मिलकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और हम अपने खिताब को बचाएंगे।”

अजिंक्य रहाणे की हालिया प्रदर्शन और कप्तानी का अनुभव –

हाल के प्रदर्शन की बात की जाय तो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के टॉप स्कोर किया। उन्होंने 8 पारियों में 58.62 की औसत से 469 रन बनाए। 2022 में भी अजिंक्य रहाणे केकेआर की तरफ से खेले थे। उसके बाद उन्हे चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया था। 

आईपीएल की कप्तानी इन्होंने सर्वप्रथम राइज़ींग सुपर जाइअन्टस के लिए 2017 में किया था। इसके बाद राजस्थान रॉयल की कप्तानी 2018-19 में कुल मिलकर 24 मैचों में कप्तानी किया है। बात किया जाय भारतीय टीम के कप्तानी पर तो सबसे चर्चित कप्तानी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जब मुख्य खिलाड़ियों के अनुपस्थिति में भी उन्होंने भारत कों जितवाया था। 

Read more

Local News

hi_INहिन्दी