मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

भारत ने पाकिस्तान को हराया, विराट का एक और शतक आया

Share

आज खेले गये आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ‘A’ मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता। कप्तान मोहम्मद रिजवान नें पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जबकि पिच की स्थित देखकर सबकों लगा टॉस जीतने वाली टीम फील्डिंग चुनेगी। रोहित शर्मा लगातार 11 बार टॉस हार चुके है। 


पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत सधी हुई थी। बाबर आजम ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए। 9वें ओवर पहली गेंद को बाबर ने शानदार चौका मारा। पर अगली गेंद पर हार्दिक पाण्ड्या ने लेंथ को खींच लिया और बाबर आजम केएल राहुल को कैच दे बैठे। अभी टीम इस सदमें से उबरती की इमाम उल हक नें गेंद सामने मारकर एक रन के लिए भागे। अक्षर के सीधे थ्रो नें उन्हे पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

शॉट खेलते साऊद शकील

इसके बाद आए कप्तान रिजवान पहली गेंद पर चौके से खाता खोला। साऊद शकील और मोहम्मद रिजवान संभाल कर खेलते हुए टीम के स्कोर को बढ़ाया। रिजवान और शकील के हालांकि कैच भी छूटे। पर ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ा क्योंकि रिजवान को अक्षर ने अपने जाल में जल्दी ही फंसा लिया। रिजवान आगे निकल के शॉट लगाना चाहते थे पर अक्षर की गेंद उनका स्टम्प ले उड़ी। मोहम्मद रिजवान नें 46(77) रनों की पारी खेली। इसी ओवर में शकील का कैच कुलदीप ने छोड़ा। लेकिन कुछ देर बाद पाण्ड्या ने अक्षर के हाथों कैच कराकर शकील की पारी का अंत कर दिया। शकील ने 62 रन की पारी खेली।

इसके बाद तैयब ताहिर को जडेजा ने 5 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। सलमान अली आगा नें आउट होने से पहले 19 रन बनाए। कुलदीप नें सलमान और शाहीन शाह आफ़रीदी को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक का मौका बनाया। परंतु हैट्रिक नहीं बना सके। नसीम शाह को भी कुलदीप ने 14 रन पर आउट किया। हरीस राउफ को अक्षर ने दो रन लेते वक्त रन आउट किया। इसके बाद अंतिम ओवर में खुसदिल शाह हर्षित राणा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विराट कोहली को कैच दे बैठे। 

इस प्रकार पकिस्तान की पूरी टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से कुलदीप ने 3 और हार्दिक ने 2 विकेट लिए। 

विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव
विकेट लेने के बाद जश्न मानते हार्दिक और साथी खिलाड़ी

242 रनों का पीछा करने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत देने की कोशिश की। खासकर रोहित अपने चीर-परिचित अंदाज में खेल रहे थे। लेकिन 20(15) रन के निजी स्कोर पर शाहीन शाह की यॉर्कर बाल पर रोहित बोल्ड आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। जहां शुभमन अपने हालिया फॉर्म को जारी रखते हुए शानदार शॉट खेल रहे थे। वहीं विराट कोहली आज ज्यादा सचेत और सावधानी से खेल रहे थे। टीम का स्कोर जब 18वें ओवर 100 रन पहुंचा तभी अबरार अहमद की गेंद पर गिल बोल्ड हो गए। शुभमन गिल 46(52) रन बनाए।

भारत और पाकिस्तान के खिलाफ श्रेयस अय्यर

गिल के आउट होने के बाद आए श्रेयस अय्यर ने विराट के साथ पारी को आगे बढ़ाया। श्रेयस और कोहली ने 114 रन की साझेदार कर पाकिस्तान टीम को मैच से बाहर कर दिया। श्रेयस अय्यर ने 56(67) रन की शानदार पारी खेली। खुसदिल शाह की गेंद पर एक अच्छे कैच ने श्रेयस की पारी का अंत किया। इसके बाद हार्दिक 8(6) रन विकेट के पीछे शाहीन की गेंद पर आउट हो गए।

विराट के शतक और टीम के जीत का रन जब बराबर शेष रह गया, तब अक्षर नें विराट को ही स्ट्राइक पर रखा। और अंततः विराट ने कवर की दिशा में आगे निकल कर चौक मारकर अपना 51वां शतक पूरा किया। 

भारत ने यह मैच 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत लिया।

खेल से जुड़ी हमारी दूसरी खबर जाने WPL के बारे में अपडेट –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी