मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

WPL-2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू(आरसीबी) से भिड़ेगी यूपी वॉरियर की टीम 

Share

वीमेन्स प्रीमियर लीग में सोमवार को आरसीबी और यूपी वॉरियर के बीच मुकाबला होगा। दोनों ही टीम के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि जहां आरसीबी अपने पिछले मुकाबले में हार को भूला के जीत के रथ पर फिर से सवार होना चाहेगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सीजन की पहली जीत के बाद यूपी वॉरियर अपने लय को बरकरार रखना चाहेगी। यह मैच भी एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेल जाएगा।

आरसीबी एवं यूपी वॉरियर टीम का प्रीव्यू – 

पिछले मुकाबले में आरसीबी की टीम को मुंबई इंडियंस की टीम से रोमांचक मुकाबले में हार मिली थी। जिसमें एलिस पेरी ने अपने बैटिंग के दम पर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा पाई थी। जबकि बेंगलुरू का कोई अन्य बल्लेबाज अपना खास योगदान नहीं दे सका। हालांकि आरसीबी के पास डेनी वॉट-हॉज एवं स्मृति मंधाना के रूप में एक अच्छी सलामी जोड़ी है। स्मृति तो बल्लेबाजी में ठीक दिखी है। परंतु उनकी साथी खिलाड़ी से भी उम्मीद होगी की वो भी लय में लौट आएंगी।

वहीं ऋचा घोष, कनिका आहूजा, जॉर्ज वारेहम से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में रेनूका सिंह, कीम गार्थ, पेरी के अलावा कनिका आहूजा, एकता बिष्ट एवं वारेहम पर दारोमदार होगा।  

आरसीबी टीम (फाइल फोटो )

दूसरी तरफ यूपी वॉरियर भी अपने लय को बरकार रखना चाहेगी। यूपी वॉरियर की बल्लेबाजी की बात की जाय तो इसके बल्लेबाज पिछले मुकाबलें में जूझते आएं है। शीनले हेनरी एकमात्र बल्लेबाज थी जिन्होंने तूफ़ानी पारी खेलकर टीम का स्कोर 170 के पर पहुंचाया था। यूपी वॉरियर के पास किरन नावगिरे जैसी विस्फोटक बल्लेबाज है। उनसे यूपी को एक अच्छे शुरुआत की उम्मीद होगी। अभी तक उन्होंने इस साल टूर्नामेंट में एक अर्धशतक लगाया है। कप्तान दीप्ति शर्मा, ताहिला मैक्ग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता शेरावत जैसा मिडिल ऑर्डर है। वहीं हेनरी जैसा फिनिशर भी मौजूद है। 

बात की जाय गेंदबाजी की तो क्रांति गौड़, शीनले हेनरी तेज गेंदबाजी मे वही स्पिन विभाग में खुद दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, ग्रेस हैरिस जैसी धाकड़ खिलाड़ी है। पिछले मैच में ग्रेस हैरिस को हैट्रिक भी मिली थी।

#यूपी वॉरियर टीम(फाइल फोटो )

आरसीबी एवं यूपी वॉरियर की टीमें – 

बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स – स्मृति मंधाना(कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, जॉर्जिया वारेहम, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, एकता बिष्ट, कनिका आहूजा, डैनी व्याट-हॉज (यूपी वारियर्स से ट्रेडे किया गया), हीथर ग्राहम, किम गर्थ, चार्ली डीन, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, जाग्रवी पवार, राघवी बिष्ट।

यूपी वारियर्स: दीप्ति शर्मा (कप्तान), अरुशी गोयल, किरण नावगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अथापथु, शीनेले हेनरी, ग्रेस हैरिस, क्रांति गौड़, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अलाना किंग, अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर।

देखिए खेल से जुड़ी और खबर भारत और पाकिस्तान के मैच की जानकारी-

Read more

Local News

hi_INहिन्दी