कल वीमेन्स प्रीमियर लीग में खेले गये मैच में दिल्ली कैपिटल्स को यूपी वॉरियर ने हरा दिया। बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में ग्रेस हैरिस ने टॉस जीत और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। यह मैच जहां यूपी वॉरियर को टूर्नामेंट में जीवित रखने के लिए जरूरी था। वहीं दिल्ली को पॉइंट्स टेबल में स्थति मजबूत करनी थी।
यूपी वॉरियर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत फिर एक बार खराब रही। मरिजॉन कप्प ने उन्हे सारा ब्राइस के हाथों कैच आउट करवाया। किरन नावगिरे 17(20) रन बनाकर अरुंधती रेड्डी की गेंद पर निक्की प्रसाद को कैच दे बैठी। कप्तान दीप्ति शर्मा और ताहिला मैक्ग्राथ नें 13 और 24 रन की पारियाँ खेली। जेस जोनसेन ने दोनों को अपना शिकार बनाया। यूपी वॉरियर का कोई भी बल्लेबाज अपनी पारी को बड़ी नहीं खेल पाया। वो तो अच्छा हुआ शीनले हेनरी का जिन्होंने ताबड़तोड़ 23 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। जिसकी मदद से यूपी ने 178 रनों का लक्ष्य रखा। दिल्ली की तरफ से जेस जोनसेन ने 4 विकेट लिए।

178 रनों के लक्ष्य का पीछा करें उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। पिछले मैच अर्धशतक बनाने वाली कप्तान मेग लैनिन 5 रन बनाकर क्रांति की गेंद पर बोल्ड आउट हो गई। क्रांति गौड़ ने ही शेफाली वर्मा को भी पवेलियन भेजा। आज शेफाली अपने रंग में ना दिखी और 30 गेंदों मे 24 रन बनाकर आउट हुई।
इसके बाद आई जेमीमा ने एक तरफ पारी को आगे बढ़ाया। परंतु दूसरी तरफ लगतार विकेट गिरने का सिलसिला दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुश्किल मे डाल दिया। निक्की प्रसाद और शिखा पांडे के अलावा कोई निचला बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छु पाया। जेमीमा ने जहां 56(35) रन की पारी खेली, वहीं निक्की ने 18(10) तो शिखा ने 15(13) रन का योगदान दिया। इस प्रकार दिल्ली की पूरी टीम 144 रन पर ऑलआउट हो गई।


यूपी वॉरियर की गेंदबाज हैरिस जब अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने आई तो दिल्ली को जीत के लिए 34 रन की जरूरत थी। दिल्ली की हार लगभग तय थी। इस ओवर हैरिस निक्की प्रसाद फिर अरुंधती रेड्डी को इसके अगली ही गेंद पर मिन्नू मनी को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।
यूपी वॉरियर एवं दिल्ली कैपिटल्स का संक्षिप्त स्कोरकार्ड –
प्लेयर ऑफ द मैच – शीनले हेनरी 62(23), 1/42(4)
यूपी वॉरियर
शीनले हेनरी 62(23) | जेस जोनसेन 4/31 (4) |
ताहिला मैक्ग्राथ 24(23) | मरीजान कप्प 2/18 (4) |
किरन नावगिरे 17(20) | अरुंधती रेड्डी 2/52 (4) |
दिल्ली कैपिटल्स
जेमीमा रोंड्रीग्स 56(32) | ग्रेस हैरिस 4/15 (2.3) |
शेफाली वर्मा 24(30) | क्रांति गौड़ 4/25 (4) |
निक्की प्रसाद 18(10) | दीप्ति शर्मा 1/25 (4) |
खेल से जुड़ी हमारी दूसरी खबर देखिए ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया ।