मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

जॉस इंग्लिस के पहले शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

Share

आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ‘B’ के दो टीमों के मध्य मैच खेल जा रहा है। लाहौर के गदाफ़ी स्टेडियम में आज इंग्लैंड एवं ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के आमने-सामने है। ऑस्ट्रेलिया टीम के कई खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से बहुत से नए चेहरों के साथ खेलने उतरी है। और इस टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे है। स्टीव स्मिथ नें टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। 


बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट, बेन ड्वारशुईस की गेंद पर एलेक्स केेरी को कैच दे बैठे। कैरी नें मिड विकेट पर अपने दाईं तरफ छलांग लगते हुए एक हाथ से कैच पकड़ा। इसके बाद आए जेमी स्मिथ भी कुछ खास ना कर सके और जब टीम का स्कोर 43 रन था तब अपना विकेट गवां बैठे। इसके बाद जो रूट और बेन डकेत ने पारी को संभाला और मजबूत स्थिति में ले गए। जो रूट 68(78) ने को जम्पा ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। 

शतक पूरा करने के बाद अभिवादन करते बेन डकेत


एक तरफ सलामी बल्लेबाज बेन डकेत ने पारी को संभाल रखा था। बेन डकेत ने 165(143) रन की बेहतरीन पारी खेली।  हैरी ब्रुक 3 रन बनाकर एडम जम्पा का शिकार बनें। एलेक्स केरी के एक और शानदार कैच का नजर देखने को मिला। कप्तान जॉस बटलर भी 23 रन बनाकर मैक्सवेल का शिकार बनें। लियम लिविंगस्टोन 14 ब्रायन कार्स ने 7 रन बनाए। इन्हे क्रमशः ड्वारशुईस एवं लबुशाने ने आउट किया। जोफ्रा आर्चर नें 21(10) रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए। 


352 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत ट्रेविस हेड और मैट शॉर्ट ने की। ट्रेविस हेड जोफ्रा आर्चर की गेंद को उनके ही सीधा हाथों मे मार बैठे। उन्होंने 6 रन बनाए। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने 5 रन के निजी स्कोर पर स्लिप मे डकेत को कैच दे बैठे। इन्हे मार्क वुड ने चलता किया। स्मिथ का विकेट गिरने के बाद मार्नस लबुसेन ने शॉर्ट के साथ ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाया। 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर जब टीम का स्कोर 122 रन था, मार्नस आदिल राशिद की गेंद पर बटलर को कैच दे बैठे। इसके कुछ देर बाद मैट शॉर्ट भी 63 रन के स्कोर पर लिविंगस्टोन की गेंद पर उन्हे ही कैच दे बैठे। 

शानदार शतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते हुए जॉस इंग्लिस

एलेक्स कैरी और जॉस इंग्लिस ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की जीत की आधारशिला रखी। कैरी ने जहां 63 गेंद पर 69 रन की पारी खेली। वहीं जॉस इंग्लिस 120(86) रन बनाकर नाबाद रहे। एलेक्स कैरी ब्रीडन कार्स ने आउट किया। टीम का स्कोर उस समय 282 रन था। इसके बाद मैक्सवेल ने अपने बैटिंग का जलवा बिखेरा और 15 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने मैच 5 विकेट से जीत लिया।   

ऑस्ट्रेलिया एवं इंग्लैंड टीम का संक्षिप्त स्कोर –

प्लेयर ऑफ द मैच – जॉस इंग्लिस 120(86)

                                                                     इंग्लैंड 

बेन डकेत  165(143)बेन ड्वारशुईस 3/ 66(10)
जो रूट 68(78)मार्नस लबुसेन 2/41 (5)
जॉस बटलर 23(21)एडम जम्पा 2/ 64 (10)

                                                                  ऑस्ट्रेलिया 

जॉस इंग्लिस 120(86)लियम लिविंगस्टोन 1/ 47 (7)
एलेक्स कैरी 69(63)आदिल राशिद 1/ 47 (10)
मैट शॉर्ट 63(66)ब्रीडन कार्स 1/ 69 (7)

ऐसे ही और खेल से जुड़ी खबर के लिए देखिए दूसरी खबर WPL से संबंधित –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी