मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

न्यूज़ीलैंड को हरा भारत बना आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरी बार विजेता

Share

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत नें न्यूज़ीलैंड टीम कों 4 विकेट्स से हरा दिया। न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस टूर्नामेंट में दूसरी बार दोनों टीमें एक-दूसरे के सामने थी। 

भारत और न्यूज़ीलैंड मैच का हाइलाइट्स –

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम की शुरुआत तेज रही। विल यंग तो सम्हल कर खेल रहे थे। लेकिन रचिन रवींद्र अच्छे टच में दिख रहे थे। उन्होंने न्यूज़ीलैंड कों 7.5 ओवर 57 रन बना लिए थे तभी वरुण चक्रवर्ती नें विल यंग कों एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इससे पहले ही रचिन रवींद्र का कैच श्रेयस अय्यर ने वरुण की गेंद पर ही छोड़ दिया।

 इसके 2 ओवर बाद जैसे ही कुलदीप यादव कों कप्तान ने गेंदबाजी के छोर पर लगाया उन्होंने रचिन कों बोल्ड आउट कर दिया। अभी न्यूज़ीलैंड झटकों से उभर पाता की तभी कुलदीप नें केन विलियमसन कों अपने ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। इस तरह 13वें ओवर तक न्यूज़ीलैंड अपने तीन विकेट गंवाकर मुश्किल स्थिति में आ गई। इसके बाद आए टॉम लैथम ने डेरील मिचेल के साथ पारी सम्हालने की कोशिश की। परंतु जब टीम का स्कोर 108 रन हुआ था तभी रवींद्र जडेजा उन्हे एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ग्लेन फिलिप्स और डेरील मिचेल ने पारी कों सम्हाला और 57 रन की साझेदारी की। गेंदबाजी के लिए आये वरुण चक्रवर्ती ने अपने स्पिन का जादू चलाया और फिलिप्स को चकमा देकर गेंद विकेटों कों ले उड़ी। इसके बाद बल्लेबाजी की लिए माइकल ब्रैसवेल नें अच्छी पारी खेली और डेरील मिचेल के साथ भी 45 रन की साझेदारी की। 

डेरील मिचेल अंत के ओवेरों में रन गति को तेज करने के चक्कर में मोहम्मद शमी की गेंद पर रोहित शर्मा कों कैच दे बैठे। माइकल ब्रेसवेल 40 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे। मिचेल सैन्टनर दो रन लेने के चक्कर में रन आउट हुए। इस तरह न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित 50 ओवेरों में 7 विकेट ने नुकसान पर 251 रन बनाए। 

भारत के सलामी और मध्य के बल्लेबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन –

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत काफी शानदार रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। जहां रोहित अपने चीर-परिचित अंदाज में खेल रहे थे वही शुभमन गिल भी बखूबी उनका साथ निभा रहे थे। शुभमन भारत के पहले विकेट के रूप में आउट हुए। जब टीम का स्कोर 18.4 ओवर में 105 रन था तभी ग्लेन फिलिप्स के अद्भुत कैच नें इनके पारी का अंत कर दिया। इसके अगले ओवर की पहली ही गेंद पर विराट कोहली कों माइकल ब्रेसवेल नें पगबाधा आउट कर बड़ा झटका दिया। रोहित शर्मा भी कुछ देर बाद रचिन रवींद्र की गेंद कों आगे निकलकर खेलने के प्रयास में स्टम्प आउट हो गए। उन्होंने 76 रन बनाए। 

इसके बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर नें पारी को सम्हाला और 61 रनों की साझेदारी निभाई। जब टीम का स्कोर 183 रन था तो श्रेयस एक कलात्मक शॉट खेलने के चक्कर में रचिन को कैच दे बैठे। इससे पहले ही अय्यर का कैच काइल जेमिसन ने छोड़ा था। उन्होंने 48 रनों का योगदान दिया। इसके कुछ देर बाद अक्षर पटेल भी 29 रन की निजी स्कोर पर ब्रैसवेल का शिकार बनें। बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पंड्या नें अच्छे शॉट्स लगाए और 18 रनों का योगदान दिया। काइल जेमिसन की शॉर्ट पिच गेंद को जगह पर ही मार बैठे। केएल राहुल नें अविजित 34  रनों की पारी खेली। जबकि जीत का चौक रवींद्र जडेजा के बल्ले से आया। 

न्यूज़ीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल नें शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवेरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए।

भारत एवं न्यूज़ीलैंड मैच का संक्षिप्त स्कोर –

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – रचिन रवींद्र 263 रन

प्लेयर ऑफ द मैच – रोहित शर्मा 76(83)

                                                                     न्यूज़ीलैंड 

डेरील मिचेल 63(10101)कुलदीप यादव 2/40 (10)
माइकल ब्रेसवेल 53(40)वरुन चक्रवर्ती 2/45 (10)
रचिन रवींद्र 37(29)रवींद्र जडेजा 1/30 (10)

                                                                       भारत 

रोहित शर्मा 76(83)माइकल ब्रेसवेल 2/28 (10)
श्रेयस अय्यर 48(62)मिचेल सैन्टनर 2/46 (10)
केएल राहुल 34(33) काइल जेमिसन 1/24 (5)

आईपीएल से जुड़ी अपडेट देखिए दूसरी खबर में –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी