मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ नें एकदिवसीय क्रिकेट कों कहा अलविदा 

Share

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कल वन डे क्रिकेट कों अलविदा कह दिया। कल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेटों से हरा दिया। मिचेल मार्श के चोटिल होने से स्मिथ बतौर कप्तान खेल रहे थे। कल सेमीफाइनल में हार के बाद उन्होंने साथी खिलाड़ियों कों अपने सन्यास के बारे में बताया। हालांकि स्मिथ अपने टी-20 और टेस्ट क्रिकेट के लिए उपलब्ध बताया है। 

स्टीव स्मिथ का वन डे कैरियर –

स्टीव स्मिथ ने बतौर ऑलराउंडर 2010 में अपना कैरियर शुरू किया था। इसके बाद 2013 में उनकी वापसी एक बल्लेबाज के रूप में हुआ था। उन्होंने अपना पहला शतक पाकिस्तान के विरुद्ध 2014 शारजाह में बनाया था। उन्होंने उस पारी में मात्र 36 रन बॉउन्ड्री की सहायता से बनाया था। जबकि सर्वोच्च निजी स्कोर सिडनी में सन् 2016 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 164 रन बनाए थे। 

बात की जाय इनके ओडीआई(ODI) कैरियर मैचों की तो 170 मैच खेले है। जिसमें 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 86.96 था और उन्होंने 12 शतक और 35 अर्धशतक भी बनाए। अपने एकदिवसीय कैरियर में 2 बार विश्व विजेता टीम के हिस्सा रहे। गेंदबाजी से कैरियर शुरू करने वाले स्मिथ के 28 विकेट के साथ 90 कैच भी पकड़े है।   

ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 64 मैचों में कप्तानी भी की। जिसमें 32 मैच जीते और 28 में हार का सामना करना पड़ा। जबकि 4 मैच बेनातीजा भी रहे।  

स्टीव स्मिथ और जॉर्ज बेली की प्रतिक्रीया –

सन्यास के बारें में बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा की, “यह एक शानदार सफ़र रहा है और मैंने हर क्षण को इन्जॉय किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक मीडिया रिलीज़ में कहा, “बहुत सारे अद्भुत पल और शानदार यादें हैं।” दो विश्व कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी, जिसमें कई शानदार टीम-साथियों ने भाग लिया था।” 

साथ ही कहा, “ऐसा लगता है कि यह सही समय है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को 2027 विश्व कप की तैयारी शुरू करने का अच्छा मौका मिल गया है।” उन्होंने अपना पूरा ध्यान टेस्ट और टी-20 में देने की बात की। उन्होंने कहा टेस्ट में अभी वर्ल्ड चैम्पियनन्शिप उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेलना है। 

पुरुष ऑस्ट्रेलिया टीम के चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने स्मिथ का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, “हम पूरी तरह से स्टीव के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के निर्णय को समझते हैं और उसका समर्थन करते हैं। स्टीव ने कई बार कहा है कि वह अपने शेष खेल करियर को श्रृंखला-दर-श्रृंखला के आधार पर आगे बढ़ा रहे हैं।  यह स्थिति नहीं बदली है, और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसा समर्थन करता है।

ऐसे ही और खबर के लिए देखिए wpl का हाल साथ ही देखिए आईपीएल में केकेआर की टीम ने किसे चुना अपना कप्तान –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी