सोमवार, जुलाई 14, 2025

पटपर वॉटरफॉल, प्रयागराज – प्राकृतिक और धार्मिक सौंदर्य का संगम

Share

अगर आप नेचर लवर हैं, तो आज का लेख आपको उसी से संबंधित जानकारी देने वाला है। आप जब भी प्रयागराज का नाम सुनते है तो तुरंत ही आपके मन में त्रिवेणी संगम से लेकर यहां के धार्मिक स्थान जहन में आ जाते होंगे। परंतु आज का लेख इन सबसे परे है जिसमें हम आपको प्रयागराज वाटरफॉल से संबंधित जानकारी देंगे। जिसका नाम है पटपर वॉटरफॉल। आज हम इसके लोकेशन से लेकर और भी महत्वपूर्ण विशेषता के बारे में बात करेंगे।

 कहां स्थित है पटपर वाटरफॉल प्रयागराज –

वैसे इस वाटरफॉल के बारे में जानकारी, निकट के सालों में काफी लोकप्रियता हासिल की है। इसमें सबसे बड़ा हाथ सोशल मीडिया का रहा है। खैर अगर इसके लोकेशन की बात करें तो यह वाटरफॉल करछना तहसील के कौंधियारा ब्लॉक में सोढ़िया ग्राम के निकट स्थित है। जो की मध्य प्रदेश से आने वाली टोंस नदी से बना है। जों की आगे प्रवाहित होकर गंगा जी में मिल जाता है।  

वहीं एक लोकेशन एनटीपीसी के पास में हैं, जहां पर दोनों जलप्रपात के मध्य की दूरी 10-12 किमी के मध्य बताई जाती है। प्रयागराज से दूरी की बात किया जाय तो 45 किमी के आस-पास पड़ती है। 

प्रयागराज वाटरफॉल

पटपर वाटरफॉल की विशेषता –

दोनों पटपर वाटरफॉल में जो ज्यादा प्रसिद्धि पाया है वह है पाटलेश्वर के निकट जलप्रपात। यहां पर गर्मियों में काफी मात्रा में लोग आते है। यहां का निर्मल और शीतल जल सबको आनंद प्रदान करता है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की लोग दूसरे जिले से भी आने लगे हैं। यहां पर शिव भगवान की मंदिर स्थित है जो की पाटेलश्वर के नाम से जानी जाती है। साथ ही आपको हनुमान जी और गणेश जी की भी मूर्तियां देखने कों मिलती है। 

पटपर वाटरफॉल भ्रमण के समय आनंद के साथ बरतें सावधानी –

प्राकृतिक दृश्यों से सुसज्जित यह स्थान आपको काफी शांति एवं सुखद एहसास दिलाएगा। यहां पर बीते दिनों में कई लोग तेज बहाव में डूबने जैसी दुखद घटनाएं हुई हैं। जिससे बोर्ड के साथ बीच-बीच में पुलिस कर्मी भी देख-रेख करने आते रहते हैं। जब भी ये आप थोड़ा इन सब चीजों को लेकर सतर्क रहें जिससे ऐसी दुर्घटना आपके साथ कभी ना हो। इसके अलावा जब भी आए आप अपने खाने-पीने के समान साथ जरूर ले आए। यहां अभी खाने पीने की चीजों का अभाव है। 

निष्कर्ष –

इस प्रकार आपको इस लेख के माध्यम से हमने आपको पटपर वाटरफॉल प्रयागराज की जानकारी दी। यदि आप प्रयागराज के समीप कोई टुरिस्ट प्लेस खोज रहे हैं तो आप यहां आकार इसका लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसी जगहें प्रायः पर्यटन प्रेमी लोगों कों काफी पसंद आती हैं।   

जानिए प्रयागराज में के निकट स्थित निषादराज पार्क के बारे में –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी