कुनाल कामरा नें अपने ट्विटर हैन्डल पर एक विडियो अपलोड की। कॉमेडियन ने बिना नाम लिए उप मुख्यमंत्री एकनाथ सिंदे पर तंज कसा। इस विडियों में ठाणे का रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी एवं गद्दार जैसे शब्दों का प्रयोग किया है। जिससे शिवसेना के समर्थकों में आक्रोश पैदा हो गया और उन्होंने स्टूडियो में तोड़-फोड़ की है।
कुनाल कामरा विडियों में दिल तो पागल है फिल्म के गाने की पैरोडी की है। कॉमेडियन ने विडियों में कहा की, “मेरी नजर में तुम देखो गद्दार नजर ओ आए। हाय! उन्होंने अपने जोक में आगे कहा की, “शिवसेना पहले भाजपा से निकली और फिर शिवसेना, शिवसेना से। वहीं एनसीपी पार्टी का भी मजाक बनाया की एनसीपी, एनसीपी से निकली।

कुनाल कामरा के विडियों पर क्या रही प्रतिक्रियाएं –
इस पर महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा की कलाकार दूसरों की भावनाएं ना आहत हो इसकी ध्यान रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने श्री शिंदे से कुनाल कामरा को माफी भी मांगने को कहा। उन्होंने आगे कहा, “ इस तरह का संविधान दिखाकर आप अपनी गलती को सही ठहरा नहीं सकते। हमारे संविधान ने हमें स्वतंत्रता दी है, लेकिन यह निरपेक्ष नहीं है; आप दूसरों की स्वतंत्रता को छेड़ सकते हैं। इसमें कुछ सीमा हैं।”
वहीं महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा की आपकी विचारधारा अलग हो सकती है। किसी को भी संविधान से पड़े नहीं जाना चाहिए। बयान ऐसे सीमा के अंदर दिए जाने चाहिए की पुलिस हस्तक्षेप की जरूरत ना पड़े।
वहीं मुराजी पटेल ने कुनाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कारवाई है। और साथ ही कहा की अगर कलाकार माफी नहीं माँगता तो उस पर हम कालिख पोत देंगे। पटेल ने कहा, “अगर वह कहीं भी सार्वजनिक रूप से दिखाई देते हैं, तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे। हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और अपने राज्य के गृह मंत्री से अनुरोध करेंगे कि वे जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दें।”
कुनाल कामरा के विडियों के बाद हुई तोड़-फोड़ से स्टूडियो अस्थायी रूप से बंद का ऐलान –
इत्तेफाक से ये वही होटल है जिसमे कुछ दिन पहले समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लैटेन्ट’ का विवाद हुआ था। वहीं हैबिटेट स्टूडियो में तोड़-फोड़ करने की वजह से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शिवसेना युवा के महासचिव राहुल कनाल एवं अन्य के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस के विभिन्न अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैन्डल पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा, “हाल ही में हमें निशाना बनाकर की गई हिंसापूर्ण घटनाओं से हम स्तब्ध, चिंतित और पूरी तरह से टूट गए हैं। कलाकार अपने विचारों और कल्पनाओं की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। हम खुद को और अपने धन को खतरे में डाले बिना स्वतंत्र अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान करने का सर्वोत्तम उपाय नहीं खोज लेते, तब तक हम काम बंद कर देंगे। हम कलाकारों के अधिकारों का भी सम्मान कर सकते हैं, इसलिए हम सभी कलाकारों, दर्शकों और हितधारकों को स्वतंत्र रूप से चर्चा करने, अपने विचारों को साझा करने और आपकी सलाह लेने का अनुरोध करते हैं।”
देखिए हमारी दूसरी पोस्ट में जया बच्चन के टॉयलेट एक प्रेम कथा टिप्पणी पर को-प्रोड्यूसर ने क्या कहा –