अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ पर जया बच्चन ने फ्लॉप की टिप्पणी की थी। यह फिल्म 2017 में आई थी। और यह उस वर्ष की सफल फिल्मों में से एक था। इस फिल्म ने 316.97 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया था।
इंडिया कॉनक्लेव टीवी प्रोग्राम में जया बच्चन ने फिल्म के शीर्षक को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा ऐसे शीर्षक के साथ मै तो फिल्म देखने ना जाऊं। उन्होंने दर्शकों से भी हाथ खड़े करवाए और जब काफी कम हाथ ऊपर हुए तो फिल्म को फ्लॉप करार कर दिया। उन्होंने कहा, “बस फिल्म का शीर्षक देखिए; मैं ऐसे नाम वाली फिल्म कभी नहीं देखूंगी। यह कोई नाम है? क्या यह वाकई एक नाम है?”
जया बच्चन के फिल्म पर ‘फ्लॉप’ टिप्पणी के बाद को-प्रोड्यूसर का आया जवाब –
वहीं इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर रही प्रेरणा अरोरा जया बच्चन की कई फिल्मों के नाम गिनवाते हुए कहा की मै इन्हे कभी भी देख सकती हुं। पर उनके इस बयान से उन्हे तकलीफ हुई है। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए उन्होंने कहा की’ “मैं सबसे पहले यह कहना चाहती हूँ कि मैं जयाजी की बहुत बड़ी प्रशंसक हूँ। वह मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ हैं। मैं गुड्डी, उपहार, अभिमान और मिली कभी भी देख सकती हूँ और जीवन के बारे में खुश महसूस कर सकती हूँ। इसलिए, उन्हें हमारी फिल्म को फ्लॉप कहना बहुत दुखद है।” उन्होंने साथ ही कहा की अगर जया जी कहे तो मै उन्हे फिल्म भी दिखाऊँगी।
वहीं फिल्म के शीर्षक लेकर बात करते हुए प्रेरणा ने कहा की यह एक कठिन कार्य था, जिस पर हम लोगों ने हिम्मत दिखाया। उन्होंने सिनेमा को एक सीमा के दायरे में रखने पर भी सवाल किया। वहीं फिल्म श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित की गई थी। यह फिल्म ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामलें में बल्कि समाज में साफ-सफाई और स्वच्छता का भी संदेश दिया था।
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने केशव और भूमि ने जया की भूमिका निभाई थी। जिसमे शादी के बाद घर में टॉयलेट ना होने के कारण जया घर छोड़ के मायके चली जाती है जिसको लेकर केशव उसे वापस लाने का प्रयास करता है।
देखिए हमारी दूसरी खबर सुशांत सिंह राजपूत केस से संबंधित एवं आईपीएल के उद्घाटन मैच का क्या रहा परिणाम –