मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

सुशांत राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को सीबीआई ने दिया क्लीनचिट

Share

अभिनेता सुशांत राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को सीबीआई ने क्लीनचिट दे दी है। 14 जून 2020 को अभिनेता को पंखे मे लटका मृत पाया गया था। मीडिया और लोगों ने आशंका जताई थी की ये आत्महत्या से ज्यादा हत्या का मामला लग रहा है। जिसकी वजह से इस मौत पर देश में काफी बहस छिड़ी थी। 

इस केस से संबंधित दो मामले चल रहे थे। जिसमें पहला मामला अभिनेता के पिता द्वारा बिहार की अदालत में दर्ज कराया गया। जिसमें धोखाधड़ी और उकसाने का आरोप रिया चक्रवर्ती के अलावा और भी कुछ लोगों पर था। जबकि दूसरा मामला रिया चक्रवर्ती ने मुंबई की अदालत में सुशांत की बहन और डॉक्टर पर लगाया था। जिसमे गलत परामर्श और गलत डोज देने का आरोप था। दोनों मामले एक दूसरे के विपरीत होने के कारण अदालत ने इसे सीबीआई को सौंप दिया था। 

अभिनेता की जब मौत हुई थी तो उस समय मुंबई पुलिस ने प्राथमिक रूप से आत्महत्या का केस माना था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला कसने की वजह से मौत होना पाया गया था। इस मामले को सीबीआई ने पुलिस से अपने हाथ में लेते हुए रिया से पूछताछ के बाद उन्हे 28 दिन के लिए जेल भी भेजा गया था।

सीबीआई ने गवाहों के बयान, घटना स्थल का विश्लेषण और फोरेंसिक रिपोर्ट को आधार मानते हुए रिया को इस केस से फिलहाल बरी कर दिया है। वही दूसरे मामले में भी कोई सबूत ना मिलने के कारण अभिनेता के बहन और डॉक्टर को भी क्लीनचिट दे दिया है। 

रिया चक्रवर्ती के वकील ने सुशांत राजपूत केस में बरी होने पर अदालत का किया आभार –

रिया चक्रवती के वकील ने सीबीआई का आभार व्यक्त किया और कहा की सत्य की हमेशा विजय होती है। उन्होंने कहा, “रिया चक्रवर्ती को अनकही परेशानियों से गुजरना पड़ा और 27 दिनों तक बिना किसी गलती के जेल में रहना पड़ा, जब तक जस्टिस सारंग वी कोतवाल ने उन्हें जमानत पर रिहा नहीं किया। मैं उन्हें और उनके परिवार को सलाम करता हूँ कि उन्होंने चुप रहकर भी अमानवीय व्यवहार का सामना किया। मीडिया और जांच अधिकारियों ने निर्दोष लोगों को परेशान किया और घुमाया। मुझे आशा है कि ऐसा नहीं होगा।”

सुशांत राजपूत केस और दिशा सालियान केस एक-दूसरे से है जुड़े : दिशा के पिता

वहीं सुशांत राजपूत के मैनेजर दिशा सालियान की भी मौत उनकी मौत से 6 दिन पहले हो गई थी। दिशा सालियान भी कथित तौर पर 14वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी थी। दिशा सालियान के पिता ने फिर एक बार एफआईआर दर्ज कराया है और मामले की फिर से नए सिरे से जांच की अपील की है। उन्होंने कहा की अभिनेता और उनके मैनेजर के मामले आपस में जुड़े है। दिशा की मौत के बाद सुशांत डरे हुए थे और कह रहे थे वो लोग मुझे मार देंगे। उन्होंने इसे साजिश का हिस्सा बताया है। 

देखिए हमारी दूसरी आईपीएल से जुड़ी खबर –     

Read more

Local News

hi_INहिन्दी