कल यानि 22 मार्च से आईपीएल-2025 की शुरुआत होने जा रही है। जैसा की आप सब को मालुम है की कल के मैच में गत विजेता केकेआर और आरसीबी एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। जहां एक तरफ केकेआर के कप्तानी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे के हाथों में है। वहीं बेंगलुरू ने अपना कप्तान रजत पाटीदार को बनाया है। यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ग्राउन्ड इडेन-गार्डेन में खेला जाएगा।
आरसीबी की और केकेआर टीमें कोलकाता पहुंच चुकी है। जहां एक ओर केकेआर का होमग्राउन्ड होने से उन्हे सपोर्ट की कोई कमी नहीं होगी, वहीं विराट कोहली को प्यार करने वाले कम नहीं है। जिससे आरसीबी के सपोर्टर भी कम नहीं होंगे।
कैसी है इस बार केकेआर और आरसीबी की आईपीएल टीमें –
इस बार की नीलामी में केकेआर ने रहाणे को 2 करोड़ में खरीदा था और उन्हे ट्रॉफी को डिफ़ेन्ड करने का नेतृत्व दिया है। केकेआर की टीम में ओपेनर के तौर पर क्विंटन डीकॉक और सुनील नरेन करेंगे। वहीं मिडिल में रहाणे, रहमनुल्ला गुरबाज, मनीष पांडे, अंगरिश रघुवंशी और रोमन पॉल जैसे खिलाड़ी है। वहीं ऑलराउंडर में वेंकटेश अय्यर, आन्द्रे रसेल, मोइन अली और रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ी है। गेदबाजों की बात की जाय तो एनरिक नॉर्तजे, वैभव अरोरा, हर्षित राणा, चेतन सरकारिया है। जबकि स्पिनर में सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और मयंक मार्कंडे की फिरकी होगी।
वही आरसीबी की टीम इस बार पिछले सालों की तुलना में कागज पर तेज गेदबाजों का एक अच्छी टीम है। तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, रसिख दार सलाम, जॉस हेजलवूड, नुवान तुषारा, यश दयाल, लुंगी एंगीडी जैसे टीम में खिलाड़ी है। स्पिनर की बात की जाय तो कोई ऐसा विकेट टेकर नहीं दिखता। सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, क्रूनाल पंड्या और लियम लिविंगस्टोन के साथ ही स्थिति सम्हालिनी होगी।
बैटिंग में वैसे टीम ठीक दिख रही है। ओपनर के तौर पर विराट कोहली के साथ फिल साल्ट के सकते है। वहीं देवदत्त पडीकल दूसरे तो कप्तान रजत पटीदार चौथे स्थान पर खेल सकते है। वहीं मध्य में लियम, जीतेश और रोमारियों शेफर्ड टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
आरसीबी और केकेआर आमने-सामने –
आइए देखते है दोनों टीम के बीच खेले गए मैचों के आकड़े क्या है। अब तक खेले गए 34 मैचों में केकेआर का पलड़ा भारी दिखाई देता है। केकेआर नें 20 मैच में वहीं 14 मैचों में आरसीबी ने जीत हासिल की है। वहीं आरसीबी नें खेले गए 13 मैचों में 8 हार और 5 जीत हासिल की है। वही केकेआर ने यह खेले गए 88 मैचों में 52 में जीत हासिल की और 36 में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी ने अपना सबसे कम स्कोर और अधिक स्कोर इस टीम के खिलाफ इसी मैदान पर बनाया है।
केकेआर और आरसीबी मैच से पहले उद्घाटन प्रस्तुति देंगे श्रेया और दिशा पटानी –
वहीं उद्घाटन मैच में कल दिशा पटानी श्रेया घोषाल की प्रस्तुति के साथ शुरू होगा। वहीं आईपीएल के 18 सीजन होने की वजह से हर मैच में कुछ कार्यक्रमों को आयोजन करने का प्लान किया जा रहा है। वहीं बात की जाय मौसम की तो थोड़ी बुरी खबर हो सकती है। मौसम विभाग ने हवा के साथ बारिश का अनुमान शुक्रवार से रविवार की भविष्यवाणी की है।
देखिए चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम को पुरस्कार की बीसीसीआई ने घोषणा से जुड़ी दूसरी पोस्ट –