back to top
सोमवार, नवम्बर 10, 2025

csk vs gt और srh vs kkr : पहले मैच में चेन्नई तो दुसरे में     नें जीत के साथ खत्म किया इस साल का अपना आईपीएल सफर

Share

आज आईपीएल में csk vs gt और srh vs kkr के मध्य  मुकाबले खेले गए। जिसमें पहले मैच में चेन्नई और गुजरात आमने-सामने थे। दोनों ही टीमों का आज आखिरी लीग मैच था। 

पहले मैच csk vs gt मैच की सारांश –

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे चेन्नई सुपर किंग्स नें आज बढ़िया बैटिंग की। सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे नें टीम को तेज शुरुआत दिलाई। जिसे बाद में उर्वील पटेल नें जारी रखा। आयुष नें 17 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली तो वहीं उर्वील नें 37(19) रन बनाए। जबकि डेवोन कॉनवे ने भी 52(35) रन बनाए। डिवाल्ड ब्रेवीस और जडेजा नें अंतिम में अविजित 74(39) रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 230 रन पहुंचा दिया। ब्रेवीस नें 57(23) तो जडेजा नें 21(18) रन की पारी खेली। शिवम दुबे नें भी 16(9) रन का योगदान दिया। 

हार के साथ gt के टॉप-2 में बनें रहने का फैसला अन्य टीमों के मैच पर निर्भर –

231 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम दबाव में लड़खड़ा गई और टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। गुजरात की तरफ से सबसे अधिक रन साई सुदर्शन नें 41(28) रन बनाएं। उनके अलावा शाहरुख खान 19 अरशद खान नें 20 और शुभमन गिल 13 रन बनाए। चेन्नई टीम की तरफ से अंशुल कंबोज और नूर अहमद नें 3-3 विकेट लिए। इस तरह गुजरात को 83 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी।

इस हार के साथ ही gt के टॉप-2 में बनें रहने पर खतरा मंडरा रहा है क्योंकि अगर आरसीबी, पंजाब और मुंबई में से दो टीमें अगर अपना मुकाबला जीत जाती हैं तो वो टॉप-2 में आ जाएंगी। शानदार पारी खेलने वाले डिवाल्ड ब्रेवीस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 23 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली थी। 

csk vs gt मैच

दिन के दूसरे मैच srh vs kkr मैच का हाल –

हैदराबाद टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। दोनों सलामी बल्लेबाजों नें पहले 6 ओवर में ही 79 रन जोड़ दिए। अभिषेक 32(16) रन बनाकर सुनील नरेन का शिकार बनें। एक बार फिर अपने चीर-परिचित अंदाज में खेलते हुए हैदराबाद नें 278 रन बना डाले। जिसमें पहले तो ट्रेविस हेड नें 40 गेंदों पर 76 रन की पारी खले। उसके बाद हेनरिक क्लासेन नें जबरदस्त बैटिंग करते हुए 37 गेंदों में शतक लगाने के साथ ही 104(39) रन बनाकर नाबाद रहे। ईशान किशन नें 29(20) तो अनिकेत वर्मा नें 12(6) रन बनाए।  

वहीं 279 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 18.4 ओवर में 168 रन पर ऑलआउट हो गई। पहले विकेट की 37 रन की साझेदारी के बाद kkr के विकेट लगातार गिरते रहे जिससे टीम सम्हल ना पाई और 110 रन की करारी हार झेलनी पड़ी। कोलकाता की तरफ से मनीष पांडे नें 37(23) तो हर्षित राणा नें 34(21) बनाए जबकि सुनील नरेन नें भी 31 रन का योगदान दिया। जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और हर्ष दुबे को 3-3 विकेट मिले।

हेनरिक क्लासेन को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

मैच-2 kkr vs srh

सोमवार को पंजाब बनाम मुंबई में टॉप-2 के लिए होगी जंग –

वहीं सोमवार को आईपीएल में मुंबई और पंजाब के मध्य मैच खेला जाएगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो टॉप-2 में आ जाएगी। इसलिए दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। फिलहाल अंकतालिका में पंजाब दूसरे और मुंबई चौथे पायदान पर है। पिछले मैच की बात की जाय तो मुंबई दिल्ली के खिलाफ जीत के आ रही है। जबकि पंजाब को दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।  

Read more

Local News

hi_INहिन्दी