सिकंदर ट्रेलर का मिला जुला रहा रीस्पान्स –
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान एक बार अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर सिनेमा में वापसी कर रहे है। यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमा हाल में आ जाएगी। इस समय फिल्म का प्रमोशन जारी है। वहीं बात की जाए ट्रेलर में लोगों की प्रतिक्रिया की तो मिला-जुला आ रहा है। हालांकि इस बार भी रश्मिका को लोगों के द्वारा ट्रोल किया जा रहा है। कुछ दर्शकों को उनकी लिपसिंग में समस्याएं दिख रही है। तो कुछ को दोनों की कमिस्ट्री में कमी दिखाई दे रही है।
इस फिल्म के निर्देशन ए आर मुर्गादॉस ने किया है। वही इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियावला है। बात करें इसमें अभिनेताओं की तो सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल एवं सत्याराज मुख्य किरदार में है। ट्रेलर के अनुसार सलमान खान को मोस्ट वांटेड दिखाया गया। जिसके ऊपर 5 सालों में 49 केस दर्ज है। जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है तो पता चलता है की सलमान खान का किरदार कुछ खास उद्देश्य से चीजों को अंजाम दे रहा।
वहीं ट्रेलर लॉन्च में एक सवाल पूछा गया की वो अपने से 31 साल छोटी अभिनेत्री के साथ रोमांस पर बात की। उन्होंने कहा, “31 साल का अंतर है हीरोइन और मुझ में, अरे जब हीरोइन को दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं है, तुमको क्यों दिक्कत है भई? इनकी शादी होगी, बच्ची होगी, तो उनके साथ भी काम करेंगे। मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी।’ ‘ मेरे और हीरोइन के बीच 31 साल का अंतर है। लेकिन अगर हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं है, यहां तक कि उसके पिता को भी कोई दिक्कत नहीं है, तो आपको दिक्कत क्यों है, भाई? जब उसकी शादी हो जाएगी और उसकी एक बेटी होगी, तो मैं उसकी मां की अनुमति से भी काम करूंगा।”
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर पर सलमान खान का जवाब –
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को लेकर कहा जा रहा की वो बुड्ढे हो रहे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा की ये उनकी रात को जागने के कारण नींद पूरी ना होने से ऐसी शक्ल दिखाई दे रही। उन्होंने कहा की कभी-कभी चीजें ऐसी होती की 6-7 दिन की नींद पूरी नहीं हो पाती है।
वहीं डायरेक्टर की तारीफ करते हुए कहा कई उन्होंने की उन्होंने एक्शन और बेहतर प्रदर्शन किया। जबकि सलमान के पसलीयों में समस्या थी। उन्होंने कहा की हमने 14 घंटों की शिफ्ट में भी काम किया।
देखिए कुनाल कामरा के कॉमेडी विडियों से महाराष्ट्र राजनीति में उथल-पुथल वहीं दूसरी खबर में सुशांत राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट –