तेलुगु फिल्म रोबिनहूड 28 मार्च को सिनेमा में आने वाली है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर फिल्मी दुनिया में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे है। रील्स के जरिए वार्नर अक्सर डांस विडियो सोशल मीडिया पर डालते रहते है। जिससे उनकी लोकप्रियता भारत में बढ़ती जा रही है।
हालांकि अभी भी डेविड वार्नर क्रिकेट के पिच पर अपनी पारी खेल रहे है। इस साल उन्हे आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा। परंतु पाकिस्तानी लीग में वो कराची किंग्स के कप्तान है। फिल्म में डेविड वार्नर को कैमीयो के लिए फिल्म में रखा गया है। अभी रिलीज हुए ट्रेलर में उन्हे हेलिकॉप्टर से लॉलीपॉप चूसते हुए निकलने की झलक दिखाई दी है।

फिल्म रिलीज के एक कार्यक्रम में अन्य कलाकारों के साथ डेविड वार्नर भी उपलब्ध थे। उन्होंने फिल्म निर्माताओं को अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “मैं आपके परिवार और आपकी दुनिया में आने से घबरा रहा था, क्योंकि यह विदेशी है, लेकिन मैं तहे दिल से आपका शुक्रिया अदा करता हूँ। यह अद्भुत है और मैं सौभाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस करता हूँ कि आप सभी ने मुझे अपने परिवार में स्वीकार किया है।”
डेविड साथ ही कहा की दर्शकों को यह मूवी काफी पसंद आएगी।
रोबिनहूड फिल्म होगी एक्शन कॉमेडी कहानी पर आधारित –
वहीं फिल्म की बात की जाय तो यह फिल्म एक चोर राम पर आधारित है। जिसका किरदार नितिन ने निभाया है। वहीं वह अमीरों का पैसा लूटकर गरीबों को देता है। इसके साथ ही वह सुरक्षा का भी काम करता ही। जिससे उसे सुरक्षा के लिए श्रीलीला(नीरा) का बॉडीगॉड बन जाता है। यह फिल्म एक्शन-कॉमेडी पर आधारित है। जिसमें बात किया जाय अन्य कलकरों की तो राजेंद्र प्रसाद, वेनेला किशोर और शाइन टॉम चाको जैसे कलाकारों ने काम किया है।
निर्देशन एवं लेखन का काम वेंकी कुदुमुला ने किया है। एक अफवाह इस फिल्म को लेकर आ रही थी की इस फिल्म के टिकट प्राइस महंगे हो गए। परंतु मैत्री मूवी ने एक पोस्ट डालकर स्पष्ट कर दिया है की कम पैसों में एक हास्य एवं एक्शन कहानी को दिखाने का दृष्टिकोण है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा की बढ़ी हुई प्राइस सिर्फ आंध्र प्रदेश के कुछ प्रीमियम स्थानों पर लागू होगा। फिल्म का कुल रनटाइम 2 घंटे 36 मिनट है। और साथ ही U/A सर्टिफिकेट मिला है।
देखिए सिकंदर फिल्म से जुड़ी खबर हमारी दूसरी पोस्ट में साथ ही देखिए पूर्व सीएम के घर क्यूँ पड़ा छापा –