बॉलीवुड की एक और सफल फिल्म रेड के सीक्वल का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। रेड-2 फिल्म इस बार फिर एक और भ्रष्ट नेता के कालेधन को उजागर करने वाली है। एक बार फिर अमन पटनायक(अजय देवगन किरदार) आ रहे हैं अपने 75वें नंबर की रेड के साथ।
यह फिल्म 2018 में आई रेड का दूसरा पार्ट है। पहले पार्ट में लखनऊ में 1981 में डाली गई एक आईआरएस के द्वारा रेड की सच्ची कहानी थी। उस फिल्म में आईआरएस अमन पटनायक राजाजी(सौरभ शुक्ला) नाम के नेता के निवास पर रेड डालते हैं। जिसमें उन्होंने 420 करोड़ रुपये कालेधन की जब्ती की थी।
रेड-2 ट्रेलर में रितेश देशमुख है विलेन के किरदार में –
अब की बार कहानी उससे आगे बढ़ती है और एक बाहुबली नेता दादाभाई के घर पर तलाशी लेने जाते हैं। जो अमन पटनायक को खुलेआम कहता है की जो भी करना है कर लो पर मिलेगा कुछ नही। ट्रेलर में बीच-बीच में पुरानी कहानी को भी दिखाई जाती है।
रेड-2 का ट्रेलर देख के लगता है की अमन पटनायक की राह आसान होने वाली नही है। पर वह भी दृढ़संकल्पित है की वो भ्रष्टाचार का भांडा फोड़ के रहेगा। अमन पटनायक के पास एक अच्छी टीम है जो उसे हर हालत में सपोर्ट करने को तैयार है।
फिल्म रेड-2 में वाणी कपूर इस बार इलियाना की जगह किरदार में देखेंगी –
इस बार इलियाना डिक्रूज की जगह अजय की पत्नी का किरदार वाणी कपूर निभा रही है। अजय से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह सच है, लेकिन चरित्र बदल सकता है। मेरा मतलब है कि अगर आप बहुत सारी हॉलीवुड फिल्में भी देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि शॉन कॉनरी अब जेम्स बॉन्ड नहीं हैं। यह वह चरित्र है जिसका आप अनुसरण करते हैं।”
राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी। यह फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है जबकि पनोरमा स्टूडियो के द्वारा निर्मित है।
देखिए आईपीएल अपडेट से जुड़ी खबर –