आज आईपीएल में मैच नंबर 20वां आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। वानखेड़े में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और और पहले गेंदबाजी करने का करने का फैसला किया।
आरसीबी और मुंबई इंडियंस के मैच की हाइलाइट्स –
आरसीबी ने पहले झटके के बाद खड़ा किया बड़ा स्कोर –
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे आरसीबी की टीम ने दूसरी बार साल्ट को जल्दी खो दिया। फिल साल्ट ने पहली गेंद पर चौके से शुरुआत की लेकिन दूसरी ही गेंद पर बोल्ट ने बोल्ड कर दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडीक्कल नें विराट कोहली के साथ मिलकर पहले तो पावरप्ले में 73 रन जोड़े। और साथ ही दोनों ने 91 रनों की साझेदारी भी की। देवदत्त ने 37(22) रन बनाए। कोहली और रजत पाटीदार नें 48 रन की एक और अच्छी और महत्वपूर्ण साझेदारी की।
विराट ने 67(42) रन की पारी खेली और हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हुए। इसके अगली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने लिविंगसटन को भी आउट कर दिया। लिविंगसटन के आउट होने के बाद रजत और जितेश शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर 69 रन जोड़े। रजत ने 64(32) रन की पारी खेली। वहीं जितेश ने 40(19) रन बनाए। हार्दिक और ट्रेंट बोल्ट को 2-2 विकेट मिले। आरसीबी की टीम ने 221 रन बनाए।
मुंबई इंडियंस अंतिम ओवरों में हारी-
222 रन का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने तेजी रन से बनाने की कोशिश की। रोहित शर्मा 17(9) रन बनाए और उन्हे यश दयाल ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद रायन रिकलटन ने भी 17(10) रन बनाकर जॉस हेजलवुड की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। आज सूर्यकुमार यादव अपने रंग में नही दिखे और उन्होंने विल जैक्स के साथ मिलकर 41 रन की धीमी साझेदारी की। विल जैक्स ने 22(18) तो सूर्या ने 28(26) रनों की पारी खेली।
सूर्या के आउट होने के बाद एक समय ऐसा लगा जैसे आरसीबी टीम मैच को अपने कब्जे में कर चुकी है। लेकिन तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या की साझेदारी नें मुंबई को मैच में वापस ला दीया। दोनों ने मिलकर 34 गेंद पर 89 रन जोड़े। तिलक वर्मा को भूवेनश्वर कुमार ने 56(29) रन के निजी स्कोर पर साल्ट के हाथों कैच आउट करवा दिया। अभी टीम ने 6 ही रन जोड़े थे की हार्दिक भी हजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। हार्दिक ने 42(15) रनों की धमाकेदार पारी खेली।
टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी। परंतु पहली बाल पर मिचेल सैन्टनर कैच आउट हो गए। टीम डेविड ने उन्हे बाउन्ड्री पर कैच किया। इसके अगली बाल पर दीपक चहर को फिल साल्ट और डेविड की युगलबंदी ने शानदार कैच कर आउट कर दिया। इस प्रकार मुंबई की टीम 12 रनों से पीछे रह गई। क्रूनाल पंड्या ने आखिरी ओवर में 3 विकेट लेने के साथ 4 विकेट मिले। मुंबई की टीम ने 5 में से ये चौथी हार थी।
रजत पाटीदार को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।
आईपीएल में मंगलवार को खेले जाएंगे दो मैच
वहीं मंगलवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल के 21वें मैच में केकेआर(कोलकाता) और एलएसजी(लखनऊ) के मध्य होगा। यह मैच कोलकाता के इडेन-गार्डन स्टेडियम में खेल जाएगा। जबकि 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के मध्य खेल जाएगा। पंजाब अपने घरेलू मैदान महाराज यादविन्दर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
कोलकाता और लखनऊ ने अभी तक 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ क्रमशः 5वें और 6वें स्थान पर है। कोलकाता को पिछले मैच में हैदराबाद को 80 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। वहीं लखनऊ की टीम ने नजदीकी मुकाबले मुंबई को 12 रन से हराया था। दोनों टीमें अपने मैच जीतकर अपनी स्थिति अच्छी करना चाहेगी। दोनों टीमे अब तक आईपीएल टूर्नामेंट में 5 बार आमने सामने हो चुकी है। जिसमे लखनऊ ने 3 तो कोलकाता को 2 मैचों में जीत मिली है।
वहीं दूसरे मुकाबले में चेन्नई की हालत इस साल थोड़ा बैटिंग में खराब चल रही है। चेन्नई अभी तक 4 मैचों में मात्र एक में जीत पाई है। वो भी वह पहला मैच था। इस समय पॉइंट टेबल में 9वें नंबर पर है। वहीं पंजाब की टीम 3 मैचों 2 जीत के साथ 4 स्थान पर है। पिछले मैच में पंजाब की टीम को भी हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान ने उन्हे 50 रन से हराया था। वहीं चेन्नई को दिल्ली ने उनके घर मे मात दी थी। दोनों टीमे अपने हार के क्रम को तोड़कर आगे बढ़ना चाहेगी।
चेन्नई और पंजाब ने एक-दूसरे के खिलाफ 30 मैच खेला है। जिसमें 16 मैच चेन्नई ने और 14 मैच पंजाब ने जीते है।
लापता लेडिज क्या है बुर्का सिटी की कॉपी देखिए इसे जुड़ी खबर –