मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

‘लापता लेडिज’ फिल्म है अरबी शॉर्ट फिल्म ‘बुर्का सिटी’ की रीमेक?

Share

2024 में बलीवुड की फिल्म ‘लापता लेडिज’ सफल रही थी। आईफा अवॉर्ड में भी इस फिल्म में को 10 अवार्ड मिले। साथ ही यह फिल्म ऑस्कर के लिए चुनी गई है। इस फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया था। इसकी कहानी घूँघट करने वाली दो नवविवाहित महिलाओं के पतियों से बिछड़ने की है। 

फ्रांसीसी निर्देशक के फिल्म ‘लापता लेडिज’ पर प्रतिक्रिया –

फ्रांसीसी निर्देशक फैब्रिस ब्रास की एक अरबी शॉर्ट फिल्म ‘बुर्का सिटी’ 2019 में आई थी। इस समय एक क्लिप वायरल हुई जिसमें दोंनो फिल्मों की समानता को दिखाया गया है। जिसकी वजह से ये बात सामने आई क्या यह एक साहित्य चोरी की घटना है? जब यह बात फ्रांसीसी निर्देशक से बात जानने की कोशीश की गई की क्या सच्चाई है। निर्देशक ने बताया की पहले तो वह इस फिल्म से अनजान था। परंतु समानता की बात आने पर उसने यह फिल्म देखी और वह आश्चर्यचकित रह गया की दोनों फिल्मों में कितनी सच्चाई है। 

निर्देशक ने बताया की फिल्म ‘लापता लेडिज’ भारतीय संस्कृति के अंतर्गत बनाई गई है। परंतु जो इसका मुख्य केन्द्रीय बिन्दु है वो काफी मेल खाता है। जैसे पुलिस स्टेशन वाले सीन में जब पुलिस पति से फोटो माँगता है तो बुर्का सिटी फिल्म में बुर्का पहने स्त्री का पिक देता है। वैसे ही लापता लेडिज फिल्म में घूँघट कीये स्त्री की फोटो दिखाता है। और साथ ही दोनों फिल्म में स्त्री ने बचने के लिए दूसरे पति के साथ चली जाती है। 

फिल्म ‘लापता लेडिज’ के लेखक की प्रतिक्रिया

फैब्रिस ब्रास ने कहा की वो शॉर्ट फिल्म को फिल्म में बदलने की योजना बना रहे थे। उन्होंने ‘लापता लेडिज’ फिल्म के टीम के साथ बात करने की कोशीश करने की बात कही है। वहीं इस फिल्म ‘लापता लेडिज’ के लेखक विप्लव गोस्वामी ने इस बात को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने इसे मूल फिल्म और किरदार बताया है। एक इंस्टा पोस्ट के द्वारा इन्होंने इस फिल्म से जुड़े कागजात भी शेयर किया है। 

विप्लव गोस्वामी ने इंस्टा पोस्ट के जरिए कहा, “ लापता लेडीज़ की पटकथा बहुत समय से बनाई गई थी। 3 जुलाई, 2014 को, मैंने स्क्रीनराइटर एसोसिएशन के साथ पहली बार फिल्म का पूर्ण विवरण जमा किया था, जो पूरी कहानी को ‘टू ब्राइड्स’ शीर्षक के साथ पेश किया गया था।” 

आमिर खान प्रोडक्शन में बनी फिल्म ने इस साल साल आईफा के 10 अवॉर्ड को अपने नाम किया।

आईपीएल अपडेट के बारे में देखिए हमारी दूसरी पोस्ट –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी