आईपीएल 2025 में आज मैच नंबर 19वें में सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स के मध्य का मैच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स मैच का हाइलाइट्स –
सनराइज़र्स हैदराबाद का खराब प्रदर्शन जारी –
पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सनराइज़र्स हैदरा बाद की तस्वीर आज भी कुछ ना बदली। लगातार उनके विकेट गिरने के कारण टीम एक बार फिर से बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी साझेदारी नीतीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन नें 50 रनों की थी।
अभिषेक शर्मा ने संघर्ष करते हुए 18(16) रन की पारी खेली। वहीं नीतीश रेड्डी नें 31(34) तो क्लासेन नें 27(19) रनों की पारी खेली। इसके अलावा ईशान ने 17 व अनिकेत वर्मा ने 18 रन बनाए। वहीं अंत के ओवरों में पैट कमिन्स ने 9 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 152 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने 4 तो प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर को 2-2 विकेट मिले।
गुजरात टाइटन्स शुरुआती झटके के बाद आसानी से लक्ष्य किया हासिल –
153 रनों का पीछा करने उतरे गुजरात टाइटन्स को मोहम्मद शमी और पैट कमिन्स नें शुरुआती झटके दिए। साई को 5 के निजी स्कोर पर शमी ने अनिकेत वर्मा के हाथों कैच आउट कराया। वहीं जॉस बटलर 0 रन पर कमिन्स की गेंद पर विकेट के पीछे क्लासेन के द्वारा लपके गए।
इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल के बीच 90 रनों की साझेदारी की जिससे हैदराबाद मैच में पिछड़ गई। खास तौर पर सुंदर ने तेजी से रन बनाते हुए 49(29) रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 61(43) रन की अविजित पारी खेली। वहीं इम्पैक्ट खिलाड़ी शरफेन रदरफोर्ड ने 35(16) रनों की तेज पारी खेली। और इस प्रकार 16.4 ओवर में गुजरात ने लक्ष्य को हासिल कर लिया। मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले।
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स मैच में बेहतरीन गेंदबाजी [ 4/17 (4) ] करने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गुजरात टाइटन्स ने लगातार 3 मैचों में जीत हासिल की। वहीं हैदराबाद ने लगातार चौथा मैच हार गई।
आईपीएल में सोमवार को आरसीबी और मुंबई इंडियंस आमने-सामने
आईपीएल में 20वां मैच सोमवार को आरसीबी और मुंबई इंडियंस के मध्य खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पिछले मुकाबलों में हार के आ रही हैं। मुंबई इंडियंस को जहां लखनऊ सुपर जायन्ट्स नें एक करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आरसीबी की टीम अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटन्स से हार गई थी।
मुंबई इंडियंस टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। जिससे उनका गेंदबाजी आक्रमण और घातक हो जाएगा। हालांकि मुंबई की टीम को बल्लेबाजों की वजह से परेशानी हो रही। रोहित शर्मा के बैट से अभी तक रन नही आए है। सूर्या निरंतर रूप से रन बना रहे है। वहीं नमन धीर ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी। तिलक वर्मा पिछले मैच में धीमी पारी खेलने की वजह से रिटायर्ड आउट हो गए थे।

वहीं आरसीबी की टीम ने भी पिछले मैच में जल्दी-जल्दी विकेट खोकर मुश्किल में फंस गई थी। हालांकि लिविंगस्टन, टीम डेविड और जीतेश की बल्लेबाजी के बदौलत टीम 170 के करीब पहुँच गई थी। टीम इस बार अभी तक संतुलित दिखी है। परंतु विराट कोहली का बल्ला पहले मैच के बाद खामोश है। देवदत पडीक्कल ने भी कोई अच्छी पारी नही खेली है अभी तक।
आरसीबी टीम का रिकार्ड वानखेड़े में काफी खराब रहा है। 2015 के बाद यहाँ मैच नही जीत पाए हैं। वहीं आरसीबी और एमआई के मध्य 33 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें आरसीबी ने 14 तो एमआई ने 19 मैच जीते है। वहीं ताजा 5 मैचों में आरसीबी ने 3 तो एमआई ने 2 मैच जीते है। जबकि अंतिम दो मैच एमआई के हाथ ही जीत लगी है।
शनिवार को आईपीएल में दो मैच खेले गए दोनों की खबर जाने के लिए देखिए हमारी पोस्ट-