मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

केसरी चैप्टर-2 का ट्रेलर रिलीज, जलियांवाला बाग नरसंघार की कानूनी लड़ाई पर आधारित है फिल्म

Share

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, आर माधवन एवं अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म केसरी चैप्टर-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 2019 में आई फिल्म ‘केसर’ का सीक्वल है। हालांकि दोनों की कहानी में अंतर है। 

ट्रेलर से केसरी चैप्टर-2 की कहानी आई सामने –

केसरी फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर में दिखाए गए सीन और डायलॉग अच्छे दिखाई दे रहे है। ट्रेलर में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर कोर्ट ड्रामा से शुरुआत दिखाया गए हैं। जिसमें अक्षय कुमार तत्कालिन समय के वकील सी शंकरन का रोल में है। वह जनरल डायर से निहत्थे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने के आदेश की वजह पूछते हुए ट्रेलर मे दिखाई दे रहे है। 

जिसका जवाब में डायर कहता है की वो मासूम लोग नहीं बल्कि आतंकवादी थे। साथ ही वो कहता है की उनलोगों के हाथ में हथियार थे। जिस पर पलटवार करते हुए सी शंकरन यानि अक्षय कुमार पूछते है कौन से हथियार, क्या बंद उनकी मुट्ठी और हाथ में पहने कड़े हथियार थे। इसमे अनन्या पांडे को भी दिखाया गया जो वकालत का कोर्स कर रही है। वहीं इस ट्रेलर में आर माधवन का भी प्रवेश होता है। जो नेविल मैककिनले का रोल निभाया है। जो एक बहुत प्रतिभाशाली वकील है। वो अक्षय कुमार के विपरीत रोल में दिखाई देंगे। 

अजय देवगन की तारीफ 

वहीं इस ट्रेलर को देख कर अजय देवगन ने सराहना की है। उन्होंने कहा की, “भगत सिंह की लड़ाई सड़कों पर थी यह कोर्ट रूम में थी। दोनों ने इतिहास बदल दिया। साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार और टीम को शुभकामनाएं दी है। 

जलियाँवाला बाग नरसंघार क्या था जिस पर केसरी चैप्टर-2 मूवी आधारित है –

बात की जाय जलियांवाला बाग की घटना 13 अप्रैल 1919 में हुई थी। जब सैफुद्दीन किचलू और सत्यपाल की गिरफ़्तारी के बाद बड़ी संख्या में भीड़ बाग में उपस्थित हुई थी।भीड़ के चारों ओर ब्रिटिश सैनिक उन्हे घेर लेते है और बाग का गेट बंद कर दिया। उसके बाद डायर नें बिना किसी चेतावनी के गोली चलाने का आदेश दे दिया था। जिसमें लगभग 1000 लोग मारे गए थे। हालांकि सरकारी रिकार्ड में यह संख्या 379 बताई गई था।            

तेलंगाना कांचा गाचीबोवली में पेड़ों की कटाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक से संबंधित खबर-

Read more

Local News

hi_INहिन्दी