तमिल के सुपरस्टार अजीत कुमार की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’(Good Bad Ugly) 10 अप्रैल को रिलीज हो गई। फिल्म में अजित कुमार ‘थाला’ ने एक गैंगस्टर का किरदार निभाया है। दर्शकों ने इसे अभिनेता की मनोरंजक फिल्म बताई है।
दर्शकों ने ट्विटर पर अपने प्रतिक्रिया देते हुए ‘Good Bad Ugly’ फिल्म की तारीफ की। दर्शकों को अपने प्रिय स्टार की एंट्री ने रोमांचित कर दिया। वहीं इसके गानों, एक्शन सीन और गानों की भी प्रशंसा कर रहे है। कुछ दर्शक इस फिल्म को अजीत कुमार की बेस्ट फिल्म भी बता रहे हैं। वहीं कुछ दर्शकों ने फिल्म की कहानी को कमजोर बताया है।
Good Bad Ugly फिल्म की कहानी –
फिल्म में ए. के. जिसे रेड ड्रैगन(अजीत कुमार) एक मशहूर शहर का गैंगस्टर है। वह अपनी पत्नी राम्या(तृषा कृष्णन) के कहने पर खुद को पुलिस के हवाले कर देता है। क्योंकि राम्या को लगता है की अगर ए.के. ऐसा नही करेगा तो नवजात बच्चे के जान को खतरा है। अपने 18वें जन्मदिन पर एक समारोह में अपने पिता को कभी उसके लिए उपलब्ध ना होना का दुख प्रकट करता है। जिससे ए.के. जेल में परेशान हो जाता है और वहाँ के अधिकारियों से जल्दी छोड़ने का निवेदन करता है।
इसे भी पढ़ें – आर. माधवन और नयनतारा अभिनीत फिल्म टेस्ट नेटफलिक्स पर
उसके लड़के विहान(कार्तिकेय देव) से उसकी माँ राम्या और और दादू जय प्रकाश ने उससे सच्चाई छिपाई है। वो जब भी पाने पिता के बारे में पूछता है उसको व्यवसाय में व्यस्त बताकर टाल दिया जाता है। उधर जब ए.के. को उसके अनुरोध पर सजा पूरी होने से तीन महीने पहले ही छोड़ा जाता है। तो उसे पता चलता है की उसका बेटा किडनैप हो चुका है। और उसकी पत्नी उसी पर इल्जाम लगती है की ये सब उसी की वजह से हुआ। तलाश करने पर उसे पता चलता है की उसके बेटे को झूठे ड्रग के केश में फँसाया गया है। अब फिल्म में कैसे सही मुजरिम को पकड़वाकर अपने बच्चे को बचाता है यह देखना दिलचस्प होगा।
Good Bad Ugly फिल्म के निर्देशक और अभिनेता –
इस फिल्म में अदिक रविचंद्रन ने निर्देशन का काम किया है। साथ ही इसमें कई कलाकार है जिसमें अजीत कुमार और तृषा कृष्णन के अलावा अर्जुन दास ने दोहरी भूमिका निभाई है। फिल्म में जैकी श्रॉफ, टीनु आनंद, प्रिया प्रकाश वैरियर और योगी बाबू के अलावा अन्य भी कलाकार है।
देखिए रेड-2 से जुड़ी अपडेट हमारी दूसरी पोस्ट में –