मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

नेटफलिक्स पर रिलीज हुई आर माधवन अभिनीत फिल्म ‘टेस्ट’

Share

आज(4 अप्रैल) नेटफलिक्स पर आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ अभिनीत फिल्म ‘टेस्ट’ रिलीज हो रही है। क्रिकेट ड्रामा पर आधारित यह फिल्म संघर्ष, जुनून और त्याग की कहानी है। इस फिल्म का निर्देशन एस शशिकांत ने किया है। 

यह फिल्म आर माधवन के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो की एक क्रिकेटर है। जो एक संघर्षशील होने के साथ दृढ़ संकल्पित है। वहीं नयनतारा एक शिक्षिका के किरदार में हैं। जबकि सिद्धार्थ का किरदार एक वैज्ञानिक के रूप में है। और मीरा जैस्मिन जो की सिद्धार्थ की पत्नी के रूप में हैं। 

यह फिल्म जीवन की महत्वाकांक्षा जुनून और विपरीत परिस्थितियों के बीच संघर्ष करते कैरेक्टर को दिखती है। इस फिल्म में एक काफी अच्छा खिलाड़ी है जो फिल्म में आउट ऑफ फॉर्म होता है। जिसकी वजह से उसे टीमे से निकालने की तैयारी चल रही है। इसी बीच वह अपना अंतिम मैच के रूप में वह टेस्ट मैच खेलता है। मैच से पहले उसके पास एक फोन काल आता है। जिसमें उसे पता चलता है की उसकी बेटी को किडनैप कर लिया गया है। जिसने किडनैप किया है वह उससे मैच को हराने की बात करता है। 

फिल्म ‘टेस्ट’ के बारें निर्देशक ने क्या कहा?

यह फिल्म की शूटिंग चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में की गई है। हालांकि निर्देशक ने बताया की उसके लिए उसे 9 महीने इंतजार के बाद शूटिंग की अनुमति मिली। और इसकी शूटिंग आईपीएल से दस दिन खत्म करने की बात की गई थी। इस फिल्म के बारे में नयनतारा ने अपने किरदार के बारे में कहा की वह ऐसा चरित्र है जो कुछ ना कहके भी दुनिया बदल देता है। उनका किरदार इस फिल्म में ताकत और लचीलापन दोनों रखता है।

वहीं इस फिल्म के निर्देशक शशिकांत ने कहा की टेस्ट फिल्म एक क्रिकेट पर आधारित है। परंतु यह समाज के मानवीय भावनाओं को छूती है। साथ ही हार-जीत का जो एक पतला सा अंतर होता को दर्शाती है। वहीं इस फिल्म के सिनेमैटोग्राफर विराज ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया फिल्म के बारे में बताया की क्या- क्या किया। उन्होंने ये भी बताया की वो दोस्ती और अच्छी स्क्रिप्ट पर दांव लगाया है। 

साथ ही फिल्म के शूटिंग के बारे मे बताया, “हमने क्रिकेट फिल्मों में काम करने वाले और नहीं करने वाले कारक का अध्ययन किया। शशि को पता था कि वह चाहते हैं कि मैच स्वाभाविक हो और बहुत नाटकीय नहीं हो। हम मैच देखने गए, मीडिया रूम में उन लोगों से बात की जिन्होंने उन्हें शूट किया, विशिष्ट कैम पोजिशन के बारे में पता लगाया और बहुत कुछ। यह मुश्किल था, लेकिन यह करना मनोरंजक था।” 

अक्षर कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर-2 का ट्रैलर लॉन्च हो गया साथ ही वक्फ संशोधन अधिनियम से जुड़ी जानकारी के लिए देखिए दूसरी कहानी –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी