मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

रितिक रौशन नें दी फैंस को दोहरी खुशी, कृष-4 में अभिनेता कर रहे निर्देशन का भी आगाज

Share

लंबे समय से दर्शकों को फिल्म कृष-4 का इंतजार –

रितिक रौशन के प्रशंसकों के लिए आज खुशी की खबर आई है। बहुत दिनों से इंतजार कर रहे दर्शकों को आखिरकार कृष-4 से जुड़ी अपडेट आज मिल गई। राकेश रौशन ने कुछ दिन पहले एक पॉडकास्ट में भी फिल्म से जुड़ा सवाल पर बताया था की इस काम चल रहा है। इससे पहले सभी पार्ट के निर्देशन का कार्य राकेश रौशन ने ही किया था। वहीं इस फिल्म को यशराज फिल्म के बैनर तले बनाया जा रहा है। 

आज राकेश रौशन ने अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए फिल्म को लेकर जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में रितिक को मेन्शन करते हुए बताया की वह इस बार फिल्म के निर्देशन का भी काम करेंगे। उन्होंने लिखा, “डुग्गू 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक अभिनेता के रूप में लॉन्च किया था, और आज फिर 25 साल बाद तुम्हें दो फिल्म निर्माताओं आदित्य चोपड़ा और मैं अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म #कृष 4 को आगे बढ़ाने के लिए एक निर्देशक के रूप में लॉन्च कर रहे हैं। शुभकामनाओं और आशीर्वाद के साथ इस नए अवतार में तुम्हें सफलता की शुभकामनाएं!”

कृष-4 फिल्म की क्या होगी कहानी –  

रितिक रौशन ने अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म के साथ सन 2000 में शुरू किया था। कृष फिल्म का तीसरा भाग 2013 मे आया था। दर्शक काफी दिनों से इसके अपडेट का इंतजार कर रहे थे। इसके कहानी के बारे में आईएमडीबी पर ऑफिसियल तरीके से बताया गया है। काल को हराने के बाद कृष को पुरानी कलाकृति द्वारा टाइम ट्रैवल की शक्ति मिलती है। जिससे वो विभिन्न युगों में जा सकता है। वह एक बुरी शक्ति से लड़ेगा जो इतिहास को फिर से लिखने और भविष्य बदलने की चुनौती देता है। 

इस फिल्म का पहला पार्ट नाम के अनुसार तो 2006 में आया था। पर इसकी शुरुआत फिल्म ‘कोई मिल गया’ 2003 से ही जुड़ी होती है। इसमें रोहित मेहरा और निशा का बेटा कृष्णा अपने दादी के साथ एक वीरान जगह पर रहता है। वह प्रियंका चोपड़ा को पाने के लिए पीछे जाता है। और वहाँ वह जान जाता है की उसमें सुपरहीरो वाली शक्तियां मौजूद है। 

आज आईपीएल में देखिए आरसीबी और सीएसके से देखिए नितिन की फिल्म में डेविड वार्नर आजमा रहे ऐक्टिंग में हाथ जुड़ी खबर –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी