मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

WPL-2025: यूपी वॉरियर्स कों मुंबई इंडियंस नें 6 विकेट से हराया

Share

आज दो दिन बाद वीमेन्स प्रीमियर लीग मैच फिर से खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

यूपी वॉरियर्स ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। 8वें ओवर की अंतिम गेंद पर ग्रेस हैरिस का विकेट गिरा उन्होंने 28(25) रन का योगदान दिया। इसके बाद यूपी वॉरियर्स के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। जहां एक समय लग रहा था की यूपी वॉरियर्स 180 तक आसानी से पहुँच सकते है 150 रन ही बना सकी।

 यूपी वॉरियर्स की तरफ से जॉर्जिया वॉल ने 55(33) रन बनाए। वहीं दीप्ति शर्मा ने भी 27 रन का योगदान दिया। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाया। अंत में सोफी एक्सेलस्टन नें 16 रन बनाकर यूपी कों 150 रन तक पहुंचाने में मे मदद की। 

जॉर्जिया वॉल और साथी खिलाड़ी मैच के दौरान (यूपी वॉरियर)
एमेलिया कर्र (मुंबई इंडियंस)

मुंबई इंडियंस की तरफ से एमेलिया कर्र ने 5 विकेट लिए। जबकि हेली मैथ्यूज कों 2 विकेट मिले।

वहीं जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी खराब रही। आज यस्तिका भाटिया की जगह ओपेन करने आई अमेली कर्र मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद नेट सीवर ब्रन्ट और हैली मैथ्यूज ने शानदार साझेदारी करते हुए मुंबई कों मजबूत स्थिति में ला दिया। इनके मध्य 92 रन की साझेदारी हुई। 

13वें ओवर की चौथी गेंद पर सीवर ब्रन्ट 37(23) आउट हो गई। इसके बाद हैली मैथ्यूज 68(46) और कप्तान हरमनप्रीत कौर भी जल्दी आउट हो गए। इसके बाद अमनजीत कौर और यस्तिका भाटिया ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया और टीम कों जीत दिला दी। 

यूपी की ओर से ग्रेस हैरिस को 2 विकेट मिले।  

यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस का संक्षिप्त स्कोर –

प्लेयर ऑफ द मैच – हेली मैथ्यूज 2/25 (4), 68(46)

                                                                 यूपी वॉरियर्स

जॉर्जिया वॉल 55(33)एमेलिया कर्र 5/38 (4)
ग्रेस हैरिस 28(25)हैली मैथ्यूज 2/25 (4)
दीप्ति शर्मा 27(25)नेट सीवर ब्रन्ट 1/16 (3)

                                                                  मुंबई इंडियंस 

हैली मैथ्यूज 68(46)ग्रेस हैरिस 2/11 (2)
नेट सीवर ब्रन्ट 37(23)शीनेल हेनरी 1/28 (4)
अमनजीत कौर 12(15)क्रांति गौड़ 1/31 (3)

ऐसे ही खेल से जुड़ी हमारी दूसरी खबरे देखे – आईपीएल से जुड़ी साथ ही दूसरे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल का हाल

Read more

Local News

hi_INहिन्दी