मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

WPL – 2025: इस बार मुंबई इंडियंस के सिर पर सजा ताज

Share

फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराया 

वीमेन्स प्रीमियर लीग का 15 मार्च को फाइनल खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस तरह लगातार 3 बार फाइनल में अपना स्थान बनाने के बाद भी दिल्ली ट्रॉफी नहीं जीत सकी। वही मुंबई की टीम ने अपना दूसरा खिताब अपने नाम किया।

मुंबई इंडियंस एवं दिल्ली कैपिटल्स मैच का हाइलाइट्स –

मुंबई के ब्रोबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने काफी धीमी शुरुआत की और उनके सलामी बल्लेबाज भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। 5वें ओवर की दूसरी गेंद तक जब टीम का स्कोर मात्र 14 रन था दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। मरिजने कप्प ने इन्हे अपना शिकार बनाया। 

नेट सीवर ब्रन्ट मुंबई इंडियंस की खिलाड़ी मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं

उसके बाद नेट सीवर ब्रन्ट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को बढ़ाने के साथ रन गति में भी तेजी लाई। दोनों ने मिलकर 89 रन की साझेदारी की। नेट सीवर ब्रन्ट ने जहां 28 गेंदों मे 30 रन बनाएं, वहीं हरमनप्रीत कौर ने शानदार 44 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। जिसमें 9 चौके के साथ 2 छक्के भी शामिल थे। इस साझेदारी के बाद मुंबई इंडियंस की टीम की पारी लड़खड़ा गई। और एक समय 17.1 ओवर में 118 रन बनाकर 6 विकेट गवां दिए थे। 

अंत के दो ओवरों में मुंबई की टीम ने 25 रन जोड़े। जिसमें अमनजीत कौर नें 14(7) रन तो वहीं संस्कृति गुप्ता ने 8 रन का योगदान दीया। कमलिनी गुनालन ने भी इम्पॉर्टेन्ट 10 रन जोड़े। वही दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मरीजन कप्प ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम नें मुंबई इंडियंस गेंदबाजों के आगे घुटने टेके

 इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज मेग लेनिन को नेट सीवर ब्रन्ट ने 13 के स्कोर पर बोल्ड कर पहला झटका दिया। इसके बाद शेफाली वर्मा को 4 के निजी स्कोर पर शबनम इस्माइल ने पगबाधा आउट कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इसके बाद नियमित अंतराल पर अपने विकेट गिराती रही और फिर मैच उनके हाथों से फिसलता गया।

मरीजन कैप
पर्पल कैप विजेता मुंबई इंडियंस की खिलाड़ी अमेली कर्र

 दिल्ली कैपिटल्स को पहले जेमीमा ने संभालने की कोशिश की लेकिन 30 रन के निजी स्कोर पर अमेली कर्र ने उन्हे खुद की गेंद पर शानदार कैच लेकर चलता किया। इसके बाद दिल्ली की टीम की ओर से बची-खुची उम्मीद मरीजन कप्प ने जगा के रखी थी। लेकिन 18वें ओवर में उनका विकेट गिरने के बाद दिल्ली एकदम हार की महज औपचारिकता बाकी रह गई। उन्होंने 40 रन की पारी खेली। निक्की प्रसाद ने 25 रन की पारी खेली लेकिन यह दिल्ली की टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे।

 इस तरह दिल्ली की पूरी टीम 20 ओवर में 141 रन बना सकी और 8 रन से मैच और ट्रॉफी दोनों हार गई। नेट सीवर ब्रन्ट ने 3 विकेट लिए।  

मुंबई इंडियंस एवं दिल्ली कैपतिल्स का स्कोरकार्ड –

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एवं ऑरेंज कैप  – नेट सीवर ब्रन्ट 523 रन, 12 विकेट 

पर्पल कैप – अमेली कर्र 18 विकेट 

प्लेयर ऑफ द मैच – हरमनप्रीत कौर 66(44)

                                                                    मुंबई इंडियंस 

हरमनप्रीत कौर 66(444)मरीजन कप्प 2/11 (4)
नेट सीवर ब्रन्ट 30(28)जेस जोनासेन 2/26 (3) 
अमनजीत कौर 14(7)नाल्लापुरेडी चरनी 2/43 (4) 

                                    दिल्ली कैपिटल्स 

मरीजन कप्प 40(26)नेट सीवर ब्रन्ट 3/30 (4) 
जेमीम रोंड्रीग्स 30(21)अमेली कर्र 2/25 (4) 
निक्की प्रसाद 25(23)शबनम इस्माइल 1/15 (4) 


देखिए हमारी दूसरी पोस्ट तेलंगाना में एक व्यक्ति ने मंदिर के अकाउंटेट पर फेंक ऐसिड तथा आईपीएल से संबंधित

Read more

Local News

hi_INहिन्दी