मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

तेलंगाना मंदिर में अकाउंटेट के सिर पर डाला तेजाब, चेहरे पर आये जलने के निशान 

Share

शुक्रवार को तेलंगाना के मंदिर में एक अनजान व्यक्ति ने एक अकाउंटेट के ऊपर तेजाब फेंक दिया। जिससे उसका चेहरा जल गया। यह घटना तेलंगाना के सैदाबाद क्षेत्र भू लक्ष्मीम्मा मंदिर की बताई जाती है। सीसीटीवी फुटेज में इस घटना का विडिओ देखा जा सकता है।

सीसीटीवी फूटेज में आया तेलंगाना घटना का विडियों –

शाम 8:30 के करीब एक युवक बोतल के साथ प्रवेश करता है। उसके बाद वह जाकर अकाउंटेट के पास कुछ बात करने लगता है। युवक अकाउंटेट पास में ही खड़ा दिखाई देता है। विडीओं में अकाउंटेट अपना काम करता दिखाई देता है। वह युवक धीरे-धीरे उसके पास आता है। और उसके सिर पर ऐसिड को फेंक देता है। जिससे जैसे ही जलन का आभास होता है, अकाउंटेट सिर पर हाथ से हटाने की कोशिश करता है। 

अकाउंटेट को अस्पताल कराया गया भर्ती –

युवक ऐसिड डालने के बाद बाहर की ओर निकलता है और बाइक पर सवार होकर भाग जाता है। मंदिर के कर्मचारियों नें मलकपुर के यशोदा अस्पताल मे अकाउंटेट को भर्ती कराया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। ऐसिड की वजह से गला, हाथ और पीठ के साथ चेहरा भी जल गया है। सैदाबाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।  

एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार लोगों ने घटना का विडिओ वायरल होने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। 

ऐसे ही घटना के अन्य खबर देखिए प्रयागराज से जुड़ी खबर –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी