मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

WPL- 2025: एलीमनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के मध्य होगा मुकाबला  

Share

WPL-2025 के लीग मैचों की समाप्ति हो गई। टूर्नामेंट में 5 टीमों के मध्य 20 मैच खेले गए। जिसमें शीर्ष 3 टीमें आगे के लिए क्वालिफाई कर पाई हैं। जिसमें दिल्ली प्रथम मुंबई इंडियंस दूसरे तथा गुजरात जायन्ट्स तीसरे स्थान पर रही है। पिछले साल की चैम्पीयन रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फिलहाल चौथे स्थान के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

कल एलीमनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स फाइनल में अपनी सीट पक्की करने मैदान पर उतरेंगे। दिल्ली पहले ही टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहने की वजह से फाइनल में जगह बना चुकी है। कल मुंबई इंडियंस के पास आरसीबी के साथ मैच जीतकर सीधे फाइनल में जाने का मौका था। परंतु टीम को 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। 

मुंबई इंडियंस और गुजरात टीम का प्रीव्यू –

मुंबई इंडियंस टीम ने अब तक टूर्नामेंट मिला-जुला प्रदर्शन किया है। मुंबई ने अपने ओपनिंग जोड़ी को भी बदल दिया है। पहले जहां यस्तिका भाटिया सलामी बल्लेबाज के रूप में हेली मैथ्यूज के साथ पारी की शुरुआत करती थी। वहीं अब एमेलिया कर्र को यस्तिका की जगह आजमाया जा रहा है। हेली मैथ्यूज में फॉर्म में वापसी की है तो वहीं नेट सीवर-ब्रन्ट ने कमाल की बल्लेबाजी की है। और टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में शीर्ष पर है। वहीं एमेलिया कर्र के साथ हेली मैथ्यूज गेंदबाजी में शीर्ष विकेट टेकर बनी हुई है। 

कप्तान हरमनप्रीत के बल्ले से भी अच्छी पारियाँ आयी है। वहीं अमनजोत कौर, सजीवन सजना, एवं कमलिनी ने आवश्यकतानुसार अच्छी पारी खेली है। वहीं तेज गेंदबाजी का दारोमदार शबनम इस्माइल पर होगा।

दूसरी ओर गुजरात की टीम पिछले दोनों साल के खराब प्रदर्शन से आगे बढ़ते हुए एलीमनेटर में स्थान बनाया है। हालांकि गुजरात जायंट्स की टीम अभी मुंबई की टीम से जीत नहीं पाई है। जिसका दबाव हो सकता है। इस गुजरात ने जायंट्स ने अपना कप्तान ऍशले गार्डनर को बनाया था। कप्तान गार्डनर ने अब तक शानदार बैटिंग एवं बोलिंग की है। कप्तान के अलावा टीम में बेथ मूनी, हरलीन देओल ने शानदार प्रदर्शन किया है।

 वहीं धाकड़ ऑलराउंडर डेन्ड्रा डॉटिन से तेजी के साथ रन बनाने के साथ बड़ी पारी की उम्मीद होगी। फोबे लिचफील्ड, भारती फुलमाली और सिमरन शेख ने भी कुछ अच्छी पारियाँ खेली है। गेंदबाजी में काश्वी गौतम, तनुजा कुँवर, मेघना सिंह से काफी उम्मींदे होगी।  

जहां पिछली बार मुंबई इंडियंस को एलीमनेटर में आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस नहीं चाहेगा की इस साल भी वहीं नतीजा निकले। जबकि गुजरात जायंट्स पहली बार फाइनल में पहुँचने और ट्रॉफी को जीतने की पूरी कोशिश करेगा। यह मैच ब्रेबॉर्न स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा।

गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस टीम –

मुंबई इंडियस – हरमनप्रीत कौर(कप्तान), अक्षिता माहेश्वरी, पूजा वस्त्राकर, अमनदीप कौर, हेले मैथ्यूज, सैका इशाक, अमनजोत कौर, जिन्तिमनी कलिता, सजीवन सजना, अमेलिया केर, कीर्तना बालाकृष्णन, संस्कृति गुप्ता, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, शबनम इस्माइल, जी कमलिनी(विकेटकीपर), नताली साइवर-ब्रंट, यास्तिका भाटिया(विकेटकीपर)

 गुजरात जायंटस –  एशले गार्डनर(कप्तान), बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लॉरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, सयाली सथगरे, सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, प्रकाशिका नाइक, डेनिएल गिब्स

देखिए हमारी दूसरी पोस्ट प्रयागराज से संबंधित –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी