back to top
सोमवार, नवम्बर 10, 2025

यूपी PCS-2025 परीक्षा में प्रयागराज रेलवे की खास तैयारी

Share

12 अक्टूबर 2025 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा पीसीएस-2025 प्रारंभिक परीक्षा पूरे राज्य के 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। प्रयागराज रेलवे मंडल ने इस बड़े समारोह को सुचारू और आरामदायक बनाने के लिए विशेष प्रबंधों की घोषणा की है। 

यूपी PCS-2025 परीक्षा, प्रयागराज में बनाए गए हैं 67 केंद्र 

12 अक्टूबर, 2025 को उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 1,435 परीक्षा केंद्रों पर PCS प्री परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। रविवार को सुबह 9:30 से 11:30 बजे तथा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे के मध्य होगी। इस वर्ष करीब 6,26,387 लोगों ने आवेदन किया है। प्रमुख केंद्रों में से एक है प्रयागराज, जहां 28,000 से अधिक अभ्यर्थी 67 सेंटरों पर परीक्षा देंगे। रेलवे इंतजाम खुद अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं।

  • विभिन्न स्टेशनों (जैसे प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, मैनपुरी) पर अतिरिक्त कोचिंग और विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी। 
  • सभी बड़े स्टेशनों पर 24 घंटे CCTV कैमरा निगरानी होगी।  रेलवे सुरक्षा बल (RPF), राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और व्यावसायिक कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। 
  • जरूरत पर विशेष ट्रेनों की व्यवस्था और ट्रेन टाइमिंग में बदलाव जरूरत के अनुसार व्यवस्थित की जाएगी।  उम्मीदवारों की सुविधा के लिए “होल्डिंग एरिया” (विशेष प्रतीक्षा क्षेत्र) बनाया जाएगा।

सारांश 

12 अक्टूबर 2025 को उत्तर प्रदेश में होने वाली PCS-2025 प्रारंभिक परीक्षा एक बड़ी लड़ाई की तरह होगी। लाखों उम्मीदवार, 1,435 परीक्षा केंद्र, 75 जिले इस सभी व्यवस्था को सुचारू बनाने की हर संभव कोशिश है।  विशेष ट्रेनें, सुरक्षा तंत्र, नियंत्रण कक्ष और निगरानी सहित प्रयागराज रेलवे मंडल ने इस परीक्षा की सफलता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

प्रयागराज में पकड़े गए गाँजा तस्करी करते हुए दो युवक। 

Read more

Local News

hi_INहिन्दी