उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को एक अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह पकड़ा है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में गांजा जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे गाँजा तस्करी से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।
प्रयागराज गांजा तस्करी से जुड़ी मुख्य जानकारी
10 अक्टूबर 2025 की सुबह, उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रयागराज के गौहानी-बारा रोड क्षेत्र से 176 किलो अवैध गांजा पकड़ा, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग 44 लाख रुपये था। गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनका नाम बदरुद्दीन (पुत्र सैयदुद्दीन, ज्ञानीपुर, थाना शिवगढ़, सुलतानपुर) और मिथिलेश यादव (पुत्र हरिश्चंद्र यादव, आशापार, खजनी, गोरखपुर) बताया गया। इनके पास से एक डीसीएम वाहन (यूपी 44AT9048), दो मोबाइल फोन और 2220 रुपये नगद भी बरामद हुए।
पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वे उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से सस्ता गांजा लेकर आते थे और फिर उत्तर प्रदेश, बिहार सहित आसपास के क्षेत्रों में उच्च मूल्य पर बेचते थे। ये ट्रक में गांजा छिपाकर लाते थे और जिला प्रशासन को चकमा देने के लिए फर्जी बिल बनाते थे। ठग गिरोह का प्रमुख सरगना राकेश सिंह (रीवा) को गिरफ्तार करने की अभी भी तलाश जारी है।
सारांश
एसटीएफ की यह कार्रवाई प्रयागराज में मादक पदार्थ तस्करी को रोकने में एक महत्वपूर्ण सफलता है। 176 किलो गांजा की बरामदगी और दो तस्करों की गिरफ्तारी ने राज्य में नशे की दुकान को बड़ी चुनौती दी है। ऐसे कदमों से राज्य में नशे की घटनाओं में भविष्य में कमी आ सकती है और युवा वर्ग सुरक्षित रह सकता है। प्रशासन की इस कार्रवाई का उद्देश्य है कि अब अवैध मादक पदार्थ तस्कर कों बख्शा नहीं जाएगा।
प्रयागराज रेलवे मंडल टिकट अभियान के अंतर्गत सितम्बर महीने में वसूला 3.9 करोड़।

