मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

WPL-2025: आज दिल्ली कैपिटल्स के सामने होगी यूपी वॉरियर की टीम

Share

भारत में चल रहे वीमेन्स प्रीमियर लीग में आज दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर की टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। यह मैच बेंगलुरू के एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ यूपी वॉरियर की टीम अपने दोनों मुकाबले हारकर निचले पायदान पर है। तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स 3 में से 2 मैच हारकर दूसरे स्थान पर काबिज है। यूपी वॉरियर यह मैच जीतकर पॉइंट टेबल में अपना खाता खोलना चाहेगी। वहीं दिल्ली की टीम अपनी मौजूद स्थिति को और भी मजबूत करना चाहेगी। 

दिल्ली कैपिटल्स एवं यूपी वॉरियर टीम का प्रीव्यू –

बात करें पिछले मैच के प्रदर्शन की तो दोनों टीमों ने एक-दूसरे के सामने ही खेला था। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से एनाबेल सदरलैंड नें हरफनमौला प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द मैच रही थी। इस बार भी दिल्ली को इनसे काफी उम्मीदें होंगी। वही शेफाली वर्मा ने भी ओपनिंग में तेज शुरुआत दी है। मेग लैनिन ने भी पिछले मैच में रन बनाए थे। दिल्ली की टीम में जेमीमा रोंड्रीग्स के साथ कैप एवं जेस जोनसेन जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी है। तो वहीं गेंदबाजी में शिखा पांडे, अरुंधती रेड्डी और मिन्नू मनी ने अच्छा काम किया है। 

दिल्ली कैपिटल्स(फाइल फोटो )

वहीं यूपी वॉरियर की टीम टूर्नामेंट में संघर्ष करती दिखाई दी है। पिछले मैच में ओपेनर किरन नावगिरे ने तेज शुरुआत दिलाई थी। लेकिन इसके बाद यूपी की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं। श्वेता शेरावत और चीनले हेनरी ने ही कुछ रन बनाए थे जिसके वजह से यूपी की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पाई थी।

हालांकि यूपी वॉरियर की टीम में कप्तान दीप्ति शर्मा, ताहिला मैकग्राथ, सोफी एक्सेलस्टन, चीनले हेनरी, ग्रेस हैरिस जैसे ऑलराउंडर भरें है। पर अपने नाम के मुताबिक अभी प्रदर्शन ना कर पाने से टीम लगातार मैच हार रही है। क्रांति गौड़ एवं राजेश्वरी गायकवाड़ जैसे गेंदबाज भी उपलब्ध है।      

यूपी वॉरियर टीम(फाइल फोटो)

दिल्ली कैपिटल्स एवं यूपी वॉरियर की टीम स्क्वाड –

दिल्ली कैपिटल्स – मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्नेह दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासेन, मारिजैन कैप, मिन्नू मणि, एन चरणी, निकी प्रसाद, राधा यादव, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), सारा ब्राइस (विकेटकीपर), तितास साधु।

यूपी वारियर्स: दीप्ति शर्मा (कप्तान), अरुशी गोयल, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अथापथु, चिनेले हेनरी, ग्रेस हैरिस, क्रांति गौड़, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अलाना किंग, अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकुर।

जानिए मुंबई इंडियंस और आरसीबी मैच का रिजल्ट हमारी दूसरी खबर में –


Read more

Local News

hi_INहिन्दी