मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

WPL-2025: दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर को 7 विकेट से हराया

Share

आज वीमेन्स प्रीमियर लीग टूर्नामेंट दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर के मध्य मैच खेला गया। दिल्ली की टीम की कप्तान मेग लैनिन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यूपी वॉरियर की टीम के ओपनर किरन नावगिरे और वृंदा दिनेश ने अच्छी शुरुआत कराई। खासकर किरन ने यूपी वॉरियर को तेज शुरुआत दिलाई और टीम का स्कोर 6वें ओवर में 55 रन पहुँच दिया। अनाबेल सदरलैंड वृंदा 16(115) को जेमीमा के हाथों कैच आउट कर दिया। किरन नावगिरे 51(27) भी सदरलैंड की गेंद को सही से कनेक्ट नही कर पाई और शेफाली वर्मा के हाथों कैच आउट हो गई। जिसमें 6 चौके और 3 शानदार छक्के शामिल थे। 
lh

किरन और लैनिन दिल्ली एवं यूपी मैच में

इसके बाद यूपी की पारी लड़खड़ा गई और मिन्नू मनी ने दीप्ति शर्मा 7(7) को स्टम्प आउट करा दिया। इसके सदरलैंड नें ताहिला मैक्ग्राथ को 1 रन पर जेस जोनासेन ने आउट कर दिया। स्वेता शेरावत ने 37(33) रन बनाए, इन्हे कैप्प ने आउट कर दिया। चिनले हेनरी ने शानदार 37(15) रन बनाकर नाबाद रहीं। अनाबेल सदरलैंड नें 2 विकेट प्राप्त किए। 

167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अच्छी शुरुआत की। शेफाली वर्मा और कप्तान लैनिन ने अच्छी शुरुआत दी। जहां शेफाली वर्मा 26 रन बनाए और दीप्ति शर्मा ने कैच आउट कराया। इससे पहले ही इनका कैच छूटा था। वहीं मेग लैनिन ने 49 गेंदों पर 69 रन बनाए, इन्हे ग्रैस हैरिस ने बोल्ड आउट किया। वहीं जेमीमा रोंड्रीग्स खाता भी ना खोल सकी सोफी एक्सेलटन ने राजेश्वरी गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद अनाबेल सदरलैंड और कैप्प ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। और दिल्ली को मैच जीत दिया।

एनाबेल सदरलैंड (फाइल फोटो )

दिल्ली कैपिटल बनाम यूपी वॉरियर का संक्षिप्त स्कोर –

 प्लेयर ऑफ थे मैच – अनाबेल सदरलैंड 2/26, 41 (35) 

                                                               यूपी वॉरियर  

किरन नावगिरे 51(27)अनाबेल सदरलैंड  2/26 (4)
श्वेता शेरावत  37 (33)   मिन्नू मनी 1/16 (2)
चीनले हेनरी 33 (15)जेस जोनासेन 1/21 (4)

                                                                  दिल्ली कैपिटल्स 

  मेग लैनिन 69(49)ग्रेस हैरिस  1/11 (2)
अनाबेल सदरलैंड 41 (35) दीप्ति शर्मा  1/27 (4)
मारिजाने कैप्प  29(17) सोफी एक्सेलटन 1/ 31(4)



Read more

Local News

hi_INहिन्दी