मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी कों 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

Share

आज वीमेन्स प्रीमियर लीग मे खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स अपने जीत का सिलसिला जारी रखा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू(आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया लगभग एकतरफा रहा। दिल्ली की टीम इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में क्वालिफाइ कर गई है। दिल्ली की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। कप्तान स्मृति मंधाना 8(7) रन बनाकर शिखा पांडे की गेंद पर स्लिप में मेग लैनिन को कैच दे बैठी। इसके बाद डेनी हॉट-वेज और एलिस पेरी ने पारी को संभालने के कोशिश की। परंतु जब टीम का स्कोर 53 था तो 8वें ओवर में मरीजान कप्प ने कीपर सारा के हाथों के कैच आउट कराया। इसके बाद बैटिंग करने आई राघवी बिष्ट ने धीमी पारी खेली। राघवी बिष्ट 33(32) नल्लापुरेडी चरनी ने स्टम्प आउट कराया। ऋचा घोष आज भी बड़ी पारी नहीं खेल पाई और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में लैनिन को कैच दे बैठी। उन्हे भी चरनी ने आउट किया। जॉर्जिया वारेहम 12(10) और एलिस पेरी 60(47) नाबाद रही। हालांकि टीम का स्कोर बड़ा ना बन पाने की वजह से पेरी निराश दिखी। शिखा पांडे और चरनी को 2-2 विकेट मिले। 

शेफाली और जेस जोनसेन बैटिंग के दौरान

148 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। कप्तान मेग लैनिन 2(12) रन बनाकर रेनूका सिंह की गेंद पर आउट हुई। इसके बाद दिल्ली का कोई विकेट नहीं खोया। शेफाली वर्मा और जेस जोनसेन दिल्ली कों 9 विकेट से आसानी से जीत दिला दी। शेफाली ने 43 गेंद पर 80 रनों की शानदार पारी खेली वहीं जोनसेन ने भी 38 गेंदों पर 61 रन बनाए। 

शेफाली वर्मा कों प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Read more

Local News

hi_INहिन्दी