मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

दिल्ली कैपिटल्स(डीसी) और लखनऊ सुपर जायंट्स(एलएसजी) खेलेंगे अपने पहले मैच

Share

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीमें 24 मार्च को एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलकर अपने आईपीएल सफर की शुरुआत करेंगी। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का दायित्व जहां अक्षर पटेल के हाथों में है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स टीम के पिछले वर्ष के कप्तान ऋषभ पंत इस साल लखनऊ की कप्तानी करेंगे। 

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम –

इस साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम में केएल राहुल, फॉफ डू-प्लेसिस, जैक फ्रेजर मैकगर्क जैसे ऊपरी क्रम के बल्लेबाज है। वहीं मध्यक्रम में करून नायर, अभिषेक पोरेल ट्रीस्टीयन स्टब्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज है। ऑलराउंडर से ये टीम सजी हुई है। कप्तान अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा दर्शन नलकंडे जैसे खिलाड़ी है। 

दिल्ली की टीम में काफी अच्छी तेज गेंदबाजों की टीम बनाई है। जिसमें मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार के साथ डेथ स्पेशलिस्ट गेंदबाज टी नटराजन के अलावा मोहित शर्मा भी है। इसके अलावा दुशमंथ चमीरा के अलावा कुलदीप यादव जैसा फिरकी गेंदबाज भी उपलब्ध है।      

वहीं बात की जाय लखनऊ सुपर जायंट्स की तो यह टीम भी बेहतरीन खिलाड़ियों से भरी हुई है। इस टीम के पास सलामी बल्लेबाज की कोई अन्तराष्ट्रिय जोड़ी नहीं उपलब्ध है।फिर भी इस टीम में ऋषभ पंत के अलावा डेविड मिलर, निकलस पूरन, एडेन मार्करम जैसे अच्छे बल्लेबाज है। वहीं ऑलराउंडर में मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शहबाज अहमद आयुष बदोनी जैसे प्रसिद्ध नाम है। 

गेदबाजी में आकाश दीप, आवेश खान, एम. सिद्धार्थ आकाश सिंह जैसे तेज गेंदबाज उपलब्ध है। वहीं मयंक यादव को चोट के कारण शायद तेज गेंदबाजी देखने का मौका अभी ना मिले। जबकि स्पिनर के रूप में रवि विश्नोई अपनी फिरकी का जादू चलाने के लिए तैयार है।   

जानिए रविवार के पहले मैच एवं दुसरे मैच का हाल हमारी दूसरी पोस्ट में –

Read more

Local News

hi_INहिन्दी