मंगलवार, अप्रैल 29, 2025

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हरा, दिखाया चैंपियंस ट्रॉफी के बाहर का रास्ता 

Share

कल खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले मे ग्रुप ‘B’ की टीम इंग्लैंड और अफगानिस्तान आमने-सामने थे। यह मैच दोनो टीमों के लिए ‘करो या मरो’ वाला मैच था। जिस टीम की हार होती उसका टूर्नामेंट से बाहर होना तय था। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने बाजी मार ली और टूर्नामेंट में आगे जाने की अपनी संभावनाएं जीवित रखी है। जबकि इंग्लैंड की हार के साथ ही टूर्नामेंट में आगे रास्ते बंद हो गए।

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्ला शहीदी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत खराब रही। 9वें ओवर तक आर्चर ने अफगानिस्तान के 3 खिलाड़ियों को वापस भेज दिया था और उस समय टीम का स्कोर 37 रन था। इसके बाद कप्तान हशमत और सलामी बल्लेबाज इब्राहीम जादरान ने पारी को संभाला और अफगानिस्तान को एक अच्छी स्थिति मे ले गए। हशमत 40(67) रन की पारी खेली उन्हे आदिल राशिद ने बोल्ड किया। टीम का स्कोर 30वें ओवर मे 140 रन पहुँच चुका था। 

इसके बाद आए आईसीसी एकदिवसीय क्रीकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले अजमतुल्ला उमरजई। इन्होंने तेजी से रन बनाते हुए इब्राहीम के साथ अच्छी साझेदारी निभाई। आउट होने से पहले 31 गेंदों पर 41 रन की उपयोगी पारी खेली। 

इसके बाद शतक बनाकर खेल रहे इब्राहीम जादरान का साथ देने आए मोहम्मद नबी। नबी ने भी टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ाया और उन्होंने 24 गेंदों पर 40 रन बनाए और आखिरी ओवर में लियम लिविंगस्टोन की गेंद पर कैच आउट हुए। 

शतक लगाने के बाद इब्राहीम जादरान

इब्राहीम जादरान ने अपनी शानदार 177(146) रन की पारी 12 चौके और 6 छक्के लगाये। इस तरह इब्राहीम अफगानिस्तान टीम की ओर से पहले तो आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मे उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी मे शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। और यह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सर्वाधिक निजी स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बेन डकेट के नाम था जिन्होंने पिछले मैच मे ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।


इंग्लैंड 326 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी उसके भी दो विकेट जल्दी ही आउट हो गए। जो रूट और बेन डकेट ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 98 रन ले गए। 17वें ओवर में पगबाधा की अपील की अम्पायर ने उस अपील को नकार दिया। परंतु अफगानिस्तान ने फैसले को चुनौती दी और आउट पाया गया। डकेट ने 38(45) रन की पारी खेली। 

इसके बाद आए हैरी ब्रुक ने 25 रन बनाए। जॉस बटलर ने भी 38 रन की पारी खेली। जो रूट के साथ मिलकर इंग्लैंड को लक्ष्य के पास नजदीक ले गए। एक समय जब जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे मैच इंग्लैंड के पाले में जाता दिख रहा था। लेकिन अजमत उमरजई ने स्लो बाउन्सर गेंद पर कीपर के हाथों कैच करा कर अफगानिस्तान कों राहत दी। जो रूट ने 120 रन की शानदार पारी खेली।

जो रूट

इसके बाद जेमी ओवर्टन और जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड की उम्मीद जगाई। पर 48वें ओवर मे ओवर्टन और 49वें ओवर मे आर्चर के आउट होने के बाद टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की पूरी टीम 317 रन पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्ला उमरजई ने 5 विकेट ली। 

संक्षिप्त स्कोर –

प्लेयर ऑफ द मैच – इब्राहीम जादरान 177(146)

                                                            अफगानिस्तान 

इब्राहीम जादरान 177(146)जोफ्रा आर्चर 3/64 (10)
अजमतुल्ला उमरजई 41(31) लियम लिविंगस्टोन 2/28 (5)
मोहम्मद नबी 40(24)आदिल राशिद 1/60 (10)

                                               इंग्लैंड        

जो रूट 120(111)अजमतुल्ला उमरजई 5/58 (9.5) 
जॉस बटलर 38(42)मोहम्मद नबी 2/57 (8)
बेन डकेट 38(45)गुलबदिन नायाब 1/16 (2) 


ऐसे ही खेल से जुड़ी खबर वीमेन्स प्रीमियर लीग के बारें मे जानिए –





Read more

Local News

hi_INहिन्दी