सोमवार, जुलाई 14, 2025

सरस्वती घाट, प्रयागराज – आध्यात्मिकता और सुंदरता का संगम

Share

परिचय –

प्रयागराज में बहुत से ऐसे कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल मौजूद है, जिनकी जानकारी हम समय-समय पर आपलोगों से साझा करते रहते हैं। पर आज थोड़ा ऐसी जगह के बारे में बात करते हैं जहां जाने के बाद आप तरोताजा महसूस कर सके। हां, तो ऐसी जगह है सरस्वती घाट। 

कहाँ स्थित है सरस्वती घाट?

अगर आप मनकामेश्वर मंदिर गए होंगे तो इस जगह से परिचिति होंगे। जी हां जहां एक तरफ इलाहाबाद का किला तो दूसरी तरफ नया यमुना का पुल इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगाता है। वहीं पास में ही मिंटो पार्क और मनकामेश्वर मंदिर है। यहाँ से त्रिवेणी संगम का भी नजारा देखने कों मिलता है।

यदि आप कभी संगम क्षेत्र में आए तो मिंटो पार्क के बगल से नए पुल के बगल से होता हुआ रास्ता जाता है जो आपको सरस्वती घाट तक आसानी से पहुंचा देगा। यहां पर प्रसिद्ध शिव मंदिर मनकामेश्वर बहुत प्रसिद्ध है। आप दर्शन भी साथ में कर सकते हैं। 

 सरस्वती घाट की प्रमुख विशेषताएं –

इस घाट की विशेषता है इसकी सीढ़ियों पर बैठकर आप नदी के मनोरम दृश्य का लुत्फ उठा सकते हैं। यहाँ शाम के समय आरती और धार्मिक आयोजन भी किए जाते है। यहाँ एक पार्क भी बनाया गया हैं जिसमें हरियाली और स्वच्छता रहती है, जहां आप आराम कर सकते हैं। यहां पर अक्सर लोग मोबाइल फोन से अपनी सुंदर तस्वीर के साथ विडियो सूट करते दिख जाएंगे। 

पर्यटन के लिहाज से खास –

सरस्वती घाट न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि युवाओं, फोटोग्राफरों और यात्रा प्रेमियों के लिए भी शानदार जगह बन गया है। यहाँ से सूर्यास्त का नज़ारा और गंगा की शांत लहरें देखने लायक होती हैं। आप यहां पर नौकाविहार का भी आनंद ले सकते हैं। यहां कैफेटेरिया भी है जिससे आप नाश्ता वगैरा कर सकते हैं। 

निर्माण और उद्देश्य –

उत्तर प्रदेश सरकार और नगर निगम की सहायता से इस घाट को आधुनिक, स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल विकसित करने की कोशिश की गया है। इसका निर्माण का उद्देश्य धार्मिक क्रियाकलापों के साथ-साथ पर्यटकों कों आकर्षित करने योग्य बनाया गया है। और साथ इस स्थान कों ऐसे विकसित करना है की  स्थानीय नागरिकों को शांति और प्रकृति से जुड़ने का मौका मिले।

निष्कर्ष –

जैसा की आप सबको मालूम है की त्रिवेणी संगम को गंगा, यमुना सरस्वती के मिलन स्थल कों कहा जाता है। उसी सरस्वती नदी के नाम पर इस पार्क को रखा गया है। शांति और सौन्दर्य का मिश्रित नजारा देखना हो तो एक बार सरस्वती पार्क जरूर घूमने आइए।  

प्रयागराज में स्थित है मनमोहक दिगम्बर जैन मंदिर

Read more

Local News

hi_INहिन्दी