वैसे गुरु प्रयागराज ना सिर्फ अपने धार्मिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां की प्रसिद्धि में और भी चीजें है जो चार-चांद कहें या पहचान बता जाती है की इ आदमी पक्का इलाहाबादी है। यहां के बाइक चलाने वाले लौंडे एक अलग ही रौब में होते हैं। जिनका स्टाइल देखते ही बनता है। तो आज इस लेख में हम प्रयागराज के लड़के और बाइक के साथ उनके बड़ी-बड़ी बातों से भी रूबरू होंगे।
बाइक से होती है अलग ही मोहब्बत –
ये तो इनके रूह में शामिल होता है की अपनी बाइक को एकदम माशूका समझ लेते हैं। इसके साफ-सफाई से लेके पुर्जे-पुर्जे का खास ख्याल रखते हैं। और गलती से अगर बाइक कों खरोंच भी आई तो समझ लो फिर तो युद्ध पक्का है। यहां बाइक तो दोस्ती से भी आगे निकल जाती है। भले ही काहे ना वो कोई भी बाइक हो। इनकी पहली शर्त तो यही बाबा अगर बाइक ले जा रहे हो तो इसका खास ख्याल रखना। कल ही सर्विस करवाएं हैं।
बाइक पर बैठ के बाल और स्टाइल जों इनका भौकाल बना दें –
जब बाइक पर बैठ के निकलते है तो गले में मफ़लर या रुमाल गुरु इतने शान से रखते हैं ना जैसे शंकर जी के गले में लिपटा वासुकि हो। और उसके बाद चश्मा लगाए धूम मूवी का बस बैकग्राउंड म्यूजिक बजा दों एक ऐक्टर मिल जाएगा आपकों। बाल तो पूछो मत आजकल तो इतने सारी स्टाइल आ गई है। पहले एक समय था जब तक बाल बाइक चलते वक्त उड़े ना तो बात ही क्या है। पर अब तो दाढ़ी और बाल का एकदम मेल मिलाते हुए गले में मफ़लर आँखों में चश्मा और होंठों पर गीत। शान से जब आप के बगल से निकलेंगे तो आप कहोगे ये है इलाहाबादी भौकाल।
बाइक सिर्फ काम के लिए थोड़ी ना प्रयोग करते हैं। इसका एक प्रयोग तो सोशल मीडिया पर भौकाल भी टाइट करना है। नए पूल पर किनारे पर खड़े करके बाइक कभी उस पर बैठ कर पैर के ऊपर एक पैर चढ़ा कर ऐसा पोज़ देंगे देखते ही मुँह से वाह निकल जाए। तो कभी बाइक कों बैकग्राउंड बनाएंगे और मस्त कैप्शन के साथ उसे पोस्ट कर देंगे।
प्रयागराज के लड़के की बाइक और बातें दोनों हवा से बात करती हैं –
जितनी स्पीड से ये बाइक भगाते हैं उतनी ही तेजी इनकी बातों में होती है। बातें तो ऐसी की ब्रह्मांड का सारा ज्ञान तो इन्ही के पास है। कोई समस्या रख बस दो देखों कैसे झट से हल करते हैं। अपने संघर्ष के दिनों में ये कहेंगे की बाबा देखना जाइए ही हमारी नौकरी लगी ना तो बड़ी वाली गाड़ी लेंगे और तुम सबको घुमाएंगे। भले ही इनकी बातों में थोड़ा ज्यादा ही उम्मीदें दिखाई देती हो जिससे बस हवा-हवाई लगे। लेकिन ईमोशन से परिपूर्ण होते है ये लड़के। ये भी सबकी तरह अपने परिवार और अपने बारे में चिंतित होते है। पर इनके चेहरे पर आपको सिर्फ भौकाल नजर आएगा उदासी तो वैसे भी छीपा ही लेते हैं लोग।
लड़के भौकाली होंने के साथ होते है दिल के सच्चे –
कभी वो ठहाके लगाते, मस्ती में उछलते लड़के के साथ बैठियेगा तब आपको पता चल जाएगा। जो दिखता है वो सिर्फ उसके बाहरी जिंदादिली का कमाल है। उसका जुनून उसका पैसन और स्टाइल तो बस उसके जीवन मे आ जाता है उसे खास करने के लिए। लेकिन अपने आपको खास तो वो तभी समझेगा जब अपने परिवार का भार अपने मजबूत कंधों पर लेकर चल पाएगा। तो यहीं है की बस देखकर उसे बेफिकरा ना समझिएगा वो भी उन तूफ़ानों और झंझवातों से रोज जूझ रहा है ताकि अपने लोगों के दिलों में अपना स्थान और प्यार पा सके। तो ये रहा आपका आज का टॉपिक प्रयागराज के लड़के और बाइक के साथ बड़ी-बड़ी बातें।
प्रयागराज के फोटोशूट के लिए प्रसिद्ध स्थान –

