आज आप को उन चीजों से रूबरू कराते है जिसके बिना तो कोई ट्रिप या खास लम्हा अधूरा सा लगता है। जी नहीं, मै दोस्तों की नहीं बल्कि आपके अपने खास लोगों की यादों की बात कर रहा। हां और ये खास यादें कैद होती है आपके कैमरे में। तो मैंने सोचा क्यों ना प्रयागराज के कुछ ऐसे जगहों को बताया जाय जहां की यादों के साथ आपकी फोटो भी एकदम यादगार बन जाएगी। तो आज इसमें आपको प्रयागराज में फोटोशूट के लिए बेस्ट जगह बारें में बताएंगे जो की काफी प्रसिद्ध है।
प्रयागराज में फोटोशूट के लिए प्रसिद्ध 10 जगहें –
संगम घाट
प्रयागराज में फोटोशूट के लिए बेस्ट जगह में शुरुआत करते हैं संगम तट से। अब आप यहां के यादगार लम्हों को कैद करने के लिए एक कष्ट करना पड़ेगा। बस बात इतनी सी है की आपको सूर्योदय के समय ही वहां पहुंच जाना है। फिर वो उगता सूरज, सूरज की किरणों से चमकता जल, नावें और बैकग्राउंड में चलती हुई आरती।
अब अगर आप आध्यात्मिक फोटोशूट चाहते हैं या कुछ खास लम्हों के, अब खास लम्हों को आप समझदार है समझ लीजिए, तो ड्रोन शॉट के साथ एक बेस्ट फोटोशूट का एहसास दे जाएगा।
नया यमुना ब्रिज –
दूसरी जगह की बात करूं तो वह है नया यमुना ब्रिज। अगर आप यहीं से है तो पता ही होगा की हर शाम को लोगों की भीड़ यहां इकट्ठा होती है। तो आप भी इस जगह का इस्तेमाल अपने कैमरे में कैद कर ही लो। लेकिन आप यहां शाम में आओ जिससे डूबते हुए सूरज की लालिमा और ब्रिज मे लगी लाइट्स की वजह से फोटो में चार चाँद लग जाएंगे।
प्रयाग किला(बाहर हिस्सा) –
वैसे अगर आप वास्तुकला से प्रेम है। और आप चाहते है की कुछ ऐतिहासिक चीजें आपके बैकग्राउंड में आए तो थोड़ा रुकिए। मेरा मतलब है संगम पर फोटो शूट कराने के बाद क्यों ना मुग़ल वास्तुकला और बलुआ पत्थर को शामिल किया जाय। यहां इलाहाबाद के किले के बाहरी हिस्से कों आप अपने फोटोशूट में शामिल कर एक शानदार फ़ील प्राप्त कर सकते हैं।
कुम्भ का मैदान –
इसके बाद आप कुम्भ के ग्राउन्ड में भी खुले मैदान में आप बेहतरीन फोटोशूट कों अंजाम दे सकते है। हालांकि की यह सिनेमैटिक शॉट के लिए उपयुक्त होगा। खासकर आप प्री-वेडिंग के जैसे लम्हों कों अगर मेमोरी बनाना चाहते हो तब के लिए है।
सरस्वती घाट –
अब नए यमुना ब्रिज से नीचे उतरकर आप सरस्वती घाट जा सकते हैं। यहां पर आपको नदी का किनारा, किनारों पर सीढ़ियां और यहां की लाइट और उनका रिफ्लेक्शन आपको फोटोशूट कों एक शानदार और खूबसूरत एहसास दे सकता है। अब लाइट की बात हो रही तो आप समझ हो गए होंगे की कब बेहतर होगा यहां आना। और शाम में तो आप यमुना ब्रिज पर ही हैं।
आनंद भवन –
अब आ जाइये कर्नलगंज की तरफ वैसे आपने यहां के सबसे प्रसिद्ध पार्क अल्फ्रेड पार्क कों तो जानते ही है। पर उससे पहले आप आ जाइए आनंद भवन में नहीं तो वापस लौट के आना पड़ेगा। तो अगर आप ऐतिहासिक विरासत के शौकीन है तो यहां नेहरू परिवार की बहुत सी चीजें देखने कों मिल जाएंगी। यहां आपको एडिटोरियल शूट के लिए क्लासी वाइब मिल जाएगी।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी(campus) –
उसके बाद थोड़ा आगे है इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कॅम्पस में। जहां आपको ऐतिहासिक विरासत बिल्डिंग्स, विंटेज columns मिल जाएगा। ये फोटो शूट यूथ लोगों के लिए ऐकडेमिक प्रोफाइल एवं जर्नल(journals) के लिए शानदार स्थान हो सकता है।
प्रयागराज में फोटोशूट के लिए बेस्ट जगह में एक है अल्फ्रेड पार्क –
इसके बाद आपका सबसे प्रतीक्षारत स्थान अल्फ्रेड पार्क यानि की कंपनी गार्डन। यहां आपको हरियाली, हरियाली में फूलों की क्यारियां, उसके साथ औपनिवेशिक(colonials) आर्किटेक्चर का शानदार बैकग्राउंड मिल जाएगा।
यहां आप रोमांटिक फोटोशूट, सोलो और प्री-वेडिंग के लिए प्रयोग के लिए यादगार फोटोशूट करवा सकते हैं।
खुसरो बाग –
अब आप खुसरो बाग की ओर अपने वाहन को ले जा सकते हैं जहां पर आप कों सिमेट्रिकल मुग़ल आर्किटेक्चर के साथ एकदम हरा-भरा नजारा देखने को मिल जाएगा। यहां आप ब्राइडल फोटोशूट, फॅमिली फोटो के लिए बेहतरीन जगह है।
लोकनाथ की गलियाँ और मार्केट –
बहुत हो गया पार्क और बिल्डिंग्स है ना। तो आप अब गलियों और मार्केट की फोंटोशूट कर लीजिए। लोकनाथ की गलियां और मार्केट आपके लिए बेस्ट रहेगा। यहां फूड व्लॉगर, रील क्रीऐटर के लिए एक अच्छी
जगह हो सकती है। यहां आपको रंग-बिरंगे दृश्य के साथ और ऊर्जा युक्त वाइब आएगी।
तो ये रही प्रयागराज में फोटोशूट के लिए बेस्ट जगह। तो अगर आप प्रयागराज के है तो इससे वाकिफ ही होंगे। अगर नहीं तो फिर देर किस बात की जब भी समय मिले निकाल जाइए अपने फोटोशूट कों एक नया आकार देने के लिए। अगर आप फोटोग्राफर है या इंफ्लुयेंसर या सिर्फ है फोटोग्राफी के शौकीन एक बार ट्राइ कीजिये फिर। प्रयागराज का शिवालय पार्क शिव कों समर्पित इस पार्क को एक एक बार जरूर देखिए –

