back to top
सोमवार, नवम्बर 10, 2025

प्रयागराज में पंडों का बिजनेस मॉडल – MBA वालें भी है फेल

Share

जब बात प्रयागराज की आती है तो यहां ना सिर्फ गंगा-जमुनी तहजीब की बात की जाती है बल्कि यहां पूजा परंपरा और प्रोफेशन का जबरदस्त संगम है। यहां आपको प्रयागराज में पंडों का बिजनस मॉडल से रूबरू करवाते हैं।

यहां जैसे ही घाटों पर आप स्नान करने के लिए पहुंचेगे वहां तख्तों पर आसन लगाए पंडा देखकर लगेगा कितने साधारण हैं। लेकिन जैसे-जैसे थोड़ा समय आप उनके साथ बिताते है आपको एहसास होगा की ना सिर्फ पूजा पाठ पूरा-पूरा कस्टमर हैंडिलिंग आती हैं इन्हे।

प्रयागराज संगम पहुंचते ही हँस के पंडा करते है स्वागत – 


जैसे ही आप पहुंचेगे पहले तो वो आप को कहेंगे बाबूजी समान यहीं रख दो। उसके बाद धीरे से आपका गोत्र वगैरा बातों ही बातों में पूछ कर रजिस्टर दिखाते है। 

पहले तो आपकों प्यार से एक प्यारी मुस्कान के साथ स्वागत करके ऐसे लपेटेंगे की आप ना कह ही नहीं सकते। फिर आपको अपना पूरा पैकेज समझा देंगे। और तो और आप कों देखकर अंदाजा लगा ही लेंगे की आपको कितना रेट बताना है। अगर आप कहेंगे कुछ ज्यादा नहीं है। तो हसते-हसते कहेंगे भैया जो आप को उचित लगे दे दो। पुण्य के काम में पैसे की क्या ही मोल है। 

प्रयागराज में पंडों का बिजनस मॉडल –

तख्तों पर बैठे पंडों के पास ना तो बैनर होता है ना तो पम्पलेट, बस होता है तो बोलने का हुनर। बीते सालों में अब कुछ लोग अपने बैठकी के पास पोस्टर लगाए हुए बैठे होते भी है। अपने बातों के जाल में ऐसा फसाएंगे की एक एमबीए डिग्री वाला भी कहे मार्केटिंग तो इन्ही से सिखनी पड़ेगी। इनकी खास बात ये है की इनका स्थान लगभग फिक्स होता है और आप के बार इनके फेरे में आने के बाद दोबारा फिर इनके पास ही अपने परिवार कों लेकर आएंगे। और बतायेंगे की इनसे हमारी बड़ी पुरानी पहचान है। 

वैसे इनके नेटवर्क का तो मत पूछिए जैसे ही आप संगम की ओर जाएंगे तो रिक्शे वाला कहीं ठहरे है तो होटल वाला आसानी से उनके बारे में बता सकता है। मतलब आपके पंडा जी का बिजनेस मॉडल तो कमाल का है, है की नहीं। ऐसी मार्केटिंग आपको आ जाए तो आप तो सफल व्यवसायी बन जाएंगे। लाखों रुपए लगाकर एमबीए वालें सोचते होंगे की काश ऐसी मार्केटिंग स्ट्रैटिजी खुद भी सीख जाएं।    

प्रयागराज वालों का भयंकर गर्मी में भी चाय से लगाव, जानिए आईपीएल रिशेड्यूल होने पर आईपीएल अपडेट ।  

Read more

Local News

hi_INहिन्दी