back to top
सोमवार, नवम्बर 10, 2025

कानपुर-प्रयागराज हाईवे हादसा: स्कार्पियो तालाब में डूबी, प्रयागराज के चार युवकों की दर्दनाक मौत और पांच घायल

Share

प्रयागराज के चार युवकों की मंगलवार रात कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गए। तेज गति से चल रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने तालाब में जा गिरी, जिससे सभी नौ लोग पानी में डूब गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक चार युवकों ने दम तोड़ दिया था।

कैसे हुआ कानपुर-प्रयागराज हाईवे हादसा?

मंगलवार सुबह फतेहपुर जिले के बड़ौरी टोल प्लाजा के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। प्रयागराज के खुल्दाबाद सब्जी मंडी निवासी गौतम पाल की बारात कानपुर गई थी। नौ लोग शादी समारोह से वापस आ रहे थे जब स्कार्पियो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक पानी भरे गड्ढे या तालाब में गिर गई। 

कानपुर-प्रयागराज हाईवे हादसा की वजह वाहन की तेज रफ्तार में चालक अचानक मोड़ पर संतुलन खो देना बताया जा रहा। जबकि लोकल लोगों का मानना है की ड्राइवर को झपकी आने इसका कारण है।

  • चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतकों की पहचान ननकी सोनकर, शिवम साहू, राहुल केसरवानी और साहिल गुप्ता के रूप में की गई। 
  • घायल युवकों का इलाज फतेहपुर जिला अस्पताल में जारी है। घायलों में राहुल गुप्ता, अमित कुमार विश्वकर्मा, नीरज पाल, सुमित सिंह और महेश केसरवानी का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। 
  • हादसे की खबर मिलते ही प्रयागराज में परिजनों के बीच शोक की लहर दौड़ गई।
  • थाना प्रभारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।

शव को भेजा गया पोस्टमॉर्टम के लिए

हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और एनएचएआई टीम मौके पर पहुंचीं। क्रेन की मदद से स्कार्पियो को पानी से बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी ने बताया, “गाड़ी पानी में पूरी तरह समा गई थी, शीशे तोड़कर लोगों को निकाला गया।”  मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।

प्रयागराज अपडेट: तीन दिवसीय लोक संस्कृति का समापन। 

Read more

Local News

hi_INहिन्दी